24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनायें अपने गुणों का एक आकर्षक विज्ञापन

।।दक्षा वैदकर।।वर्तमान में अधिकांश लोगों कीजो सबसे बड़ी समस्या है, वह है आत्मविश्वास की कमी होना. इसी समस्या की वजह से वे खुद को कमतर समझते है और कई बार काबिल होने के बावजूद मौके हाथ से गंवा देते हैं. ऐसे लोगों को अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए युवा कलाकार अभिषेक का आइडिया अपनाना चाहिए. […]

।।दक्षा वैदकर।।
वर्तमान में अधिकांश लोगों कीजो सबसे बड़ी समस्या है, वह है आत्मविश्वास की कमी होना. इसी समस्या की वजह से वे खुद को कमतर समझते है और कई बार काबिल होने के बावजूद मौके हाथ से गंवा देते हैं. ऐसे लोगों को अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए युवा कलाकार अभिषेक का आइडिया अपनाना चाहिए. कुछ साल पहले जब अभिषेक मुंबई में स्ट्रगलिंग एक्टर था, तब उससे मेरी मुलाकात हुई. उस व्यक्ति में अभिनय क्षमता थी या नहीं, इसका तो मुङो पता नहीं, लेकिन उसका आत्मविश्वास अपने चरम पर था. उसने अपना एक इंटरव्यू खुद से तैयार कर रखा था और हमेशा अपनी जेब में लिये घूमता था. वह हर पल खुद को यह अहसास दिलाता कि वह कभी भी बड़ा स्टार बना सकता है और मीडियावाले उससे इंटरव्यू लेने आ सकते थे.

वह जब भी किसी डायरेक्टर से मिलने जाता, अपना खुद का एक विज्ञापन साथ ले जाता. करीब एक मिनट के इस विज्ञापन को उसने रट रखा था. इसमें वह खुद को खुद के हाथों बेचता और कहता कि हां, मेरे पास गुड लुक्स है, मैं शानदार अभिनय करता हूं. मैं अच्छा डांसर भी हूं. एक स्टार बनने के लिए जिन-जिन खूबियों की जरूरत है, वे सारी मुझमें हैं. शुरुआत में मुङो अभिषेक की यह हरकत बहुत बेवकूफाना लगती. ऐसा लगता कि शायद इस बंदे का दिमाग थोड़ा खिसका हुआ है. लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद मैंने ऑब्जर्व किया कि दरअसल वह बार-बार डायरेक्टर्स द्वारा रिजेक्ट किये जाने कीनिराशा को दूर करने और अपना आत्मविश्वास बरकरार रखने के लिए इस तकनीक को अपनाता है.

आखिरकार उसकी खुद को बेचने की यह कला काम आयी. एक डायरेक्टर को उसका कॉन्फिडेंस, खुद के गुणों का बताने का अंदाज पसंद आया और उन्होंने उसे ब्रेक दिया. अब अभिषेक तीन-चार फिल्मों में साइड रोल कर चुका है और दो-तीन सीरियल्स में भी आ रहा है. अभिषेक से जो चीज सीखने लायक है, वह है उसका खुद को बेचने का तरीका. उसकी तरह हम सभी को अपना एक विज्ञापन जरूर बनाना चाहिए और उसे बार-बार दोहराना चाहिए. तो चलिए, देर किस बात की, बनाते है अपना एक विज्ञापन.
बात पते कीः
-विज्ञापन बनाने के लिए पहले अपने गुणों का चुनें. तलाशें कि कौन-सी योग्यता है आपके अंदर जिसे आप नि:संकोच लोगों को बता सकते हैं.
-अपने गुणों को एक कागज पर लिखें फिर उन्हीं को जोड़ते हुए आकर्षक विज्ञापन बनायें. इसे बार-बार, जोर-जोर-से आईने के सामने दोहरायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें