सिमडेगा : बांसजोर में कांग्रेस पार्टी प्रखंड समिति की बैठक नेल्सन बरवा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूर्व विधायक सह जिला अध्यक्ष नियेल तिर्की मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की गयी. प्रखंड के सभी बूथों पर एजेंट नियुक्त करने का निर्णय लिया गया.
समिति के सदस्यों ने समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि कसबहाल, कादोपानी, कोयडेगा, कोनबिरा, रोयामुंडा, टंगराटुलु, सहाराटोली, पहाड़टोली आदि गांव में राजीव गांधी विद्युतीकरण का कार्य पूरा नहीं हुआ है. इससे यहां के लोग विद्युत आपूर्ति से वंचित हैं. अन्नपूर्णा कार्ड धारियों को पेंशन नहीं मिल रहा है.
यह भी बताया गया कि उरते पंचायत से बइरबेड़ा गिरजाटोली ग्रेड वन एवं पुलिया का निर्माण किया गया था. किंतु अब तक मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाया है. मजदूरों द्वारा कई बार पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया, किंतु भुगतान को लेकर कोई पहल नहीं की गयी. निर्णय लिया गया कि बांसजोर प्रखंड के समस्याओं को लेकर नियेल तिर्की की अगुवाई में उपायुक्त को मिल कर ज्ञापन सौंपा जायेगा.
बैठक में शामिल लोग : बैठक में मुख्य रूप से प्रदीप केसरी, चंदन लाल, हीरा लाल एक्का, जोसेफ लकड़ा, ललिया टोप्पा, प्रभात सुरीन, जोर्ज कुजूर, संदीप एक्का, रोशन लकड़ा, बेथलेमी तिर्की,नेलस एक्का,कुंवर सिंह, एसियान टोपनो, रिचर्ड बरवा, सुसानी किड़ो, प्रतिमा किड़ो, ग्लोरिया एक्का, सरिता एक्का आदि उपस्थित थे.