24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12वीं के बाद प्रतियोगी परीक्षाएं जो दे रही हैं दस्तक

फरवरी माह यानी 12वीं की बोर्ड परीक्षा से ठीक पहले का महीना. यह माह 12वीं के विद्यार्थियों के लिए खासा तनावपूर्ण होता है. एक ओर बोर्ड परीक्षा का दबाव, क्योंकि इसके आधार पर ही कॉलेज में दाखिला मिलता है, तो दूसरी ओर प्रतियोगी परीक्षाओं का भी दबाव, जो बोर्ड परीक्षाएं खत्म होते ही शुरू हो […]

फरवरी माह यानी 12वीं की बोर्ड परीक्षा से ठीक पहले का महीना. यह माह 12वीं के विद्यार्थियों के लिए खासा तनावपूर्ण होता है. एक ओर बोर्ड परीक्षा का दबाव, क्योंकि इसके आधार पर ही कॉलेज में दाखिला मिलता है, तो दूसरी ओर प्रतियोगी परीक्षाओं का भी दबाव, जो बोर्ड परीक्षाएं खत्म होते ही शुरू हो जायेंगी. ऐसे समय में बहुत से विद्यार्थी परेशान हो जाते हैं, पर आपको इन परीक्षाओं के बीच संतुलन बिठाना है, ताकि इनका दबाव आपके ऊपर हावी न होने पाये. ऐसा करके ही आप इनमें सफलता हासिल कर सकते हैं.

इस समय कई प्रतियोगी परीक्षाओं की आवेदन प्रक्रिया जारी है, जिनके लिए 12वीं पास विद्यार्थी ही नहीं, 12वीं की परीक्षा की तैयारी में जुटे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं. इनमें कुछ परीक्षाएं ऐसी हैं, जिनके लिए किसी भी स्ट्रीम के विद्यार्थी योग्य हैं, जबकि कुछ के लिए किसी खास स्ट्रीम के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं. जिन परीक्षाओं के लिए किसी भी स्ट्रीम के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, उनमें प्रमुख हैं- नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (एनसीएचएमएटी) जेइइ 2014 और कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट (क्लैट) 2014. इनके लिए आवेदन कर बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही इनकी तैयारी सटीक रणनीति के साथ शुरू कर सकते हैं.

एनसीएचएमएटी जेइइ 2014
यह ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेइइ) नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी और इंदिरा गांधी ओवन यूनिवर्सिटी (इग्नू) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होता है. इसके माध्यम से 21 केंद्रीय संस्थानों, राज्य सरकारों के 14 और होटल मैनेजमेंट का कोर्स करानेवाले 15 निजी संस्थानों में प्रवेश मिलता है.

योग्यता : किन्हीं पांच विषयों के साथ 12वीं की परीक्षा पास करनेवाले या बोर्ड परीक्षा में बैठ रहे विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों की अधिकतम उम्र 1 जुलाई, 2014 को 22 वर्ष होनी चाहिए.

कैसे करें आवेदन : इस परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा. भरा हुआ आवेदन पत्र संबंधित पते पर भेजें.

परीक्षा पैटर्न : परीक्षा तीन घंटे की होगी, जिसमें 200 अंकों के प्रश्न आयेंगे. इसमें 0.25 अंकों की निगेटिव मार्किग भी होगी. परीक्षा में पांच भाग होंगे. न्यूमेरिकल एबिलिटी और साइंटिफिक एप्टीट्यूट, रीजनिंग एंड लॉजिकल डिडेक्शन और जनरल नॉलेज एंड करेंट अवेयरनेस से 30-30 प्रश्न पूछे जायेंगे. इंगलिश लैंग्वेज से 60 और एप्टीट्यूड फॉर सर्विस सेक्टर से 50 प्रश्न पूछे जायेंगे.

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 7 अप्रैल, 2014

परीक्षा तिथि : 26 अप्रैल, 2014

क्लैट 2014
क्लैट लॉ के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला पाने की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. इस वर्ष यह परीक्षा गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (जीएनएलयू) आयोजित करेगी. देश की 14 लॉ यूनिवर्सिटी इसे बारी-बारी से आयोजित करती हैं.
योग्यता : 12वीं किसी भी स्ट्रीम से 45 फीसदी अंकों के साथ पास विद्यार्थी इसके लिए योग्य हैं. आवेदकों की अधिकतम उम्र 1 जुलाई, 2014 को 20 वर्ष होनी चाहिए.

कैसे करें आवेदन : इसके लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा.

परीक्षा पैटर्न : परीक्षा दो घंटे की होगी. इसमें 1-1 अंक के 200 बहुवैकल्पिक वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे. गलत जवाब पर .25 अंक काटे जायेंगे. परीक्षा में पास होने के बाद इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन भी होगा. परीक्षा में पांच हिस्से होंगे. इंगलिश (कॉम्प्रीहेंशन) के 40, जनरल नॉलेज व करेंट अफेयर्स के 50, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स (न्यूमेरिकल एबिलिटी) के 20, लीगल एप्टीट्यूड के 50, लॉजिकल रीजनिंग के 40 प्रश्न.

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 31 मार्च, 2014

परीक्षा तिथि : 11 मई, 2014

वेबसाइट- http://www.clat.ac.in/

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें