22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपरहिट हुआ फेसबुक मूवी फीचर, जल्द ही एडिट कर सकेंगे आप

फेसबुक ने अपने 10 साल पूरे होने के मौके पर यूजर्स को एक तोहफा दिया, जो खासा लोकप्रिय हो रहा है. फेसबुक ने ‘अ लुक बैक’ नाम का फीचर दिया, जिससे यूजर बस एक क्लिक से फेसबुक पर अपने तमाम अहम पलों को एक मूवी में पा सकते हैं. दो-तीन दिनों में यह फीचर हर […]

फेसबुक ने अपने 10 साल पूरे होने के मौके पर यूजर्स को एक तोहफा दिया, जो खासा लोकप्रिय हो रहा है. फेसबुक ने ‘अ लुक बैक’ नाम का फीचर दिया, जिससे यूजर बस एक क्लिक से फेसबुक पर अपने तमाम अहम पलों को एक मूवी में पा सकते हैं. दो-तीन दिनों में यह फीचर हर किसी ने ट्राय किया और खूब इन्जॉय किया.

लोग इसे इतना ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं कि इस वक्त यूजर्स की टाइमलाइन पर यह सबसे ज्यादा दिख रहा है. सौम्या कुमार कहती हैं, सुबह अपनी फ्रेंड की पोस्ट देखी कि ‘ये है मेरी जिंदगी की फिल्म’. उसे देख कर मैं बहुत खुश हुई और उससे पूछा कि यह कैसे बनायी? तब उसने मुङो इस फीचर के बारे में बताया. मुङो यह इतना ज्यादा पसंद आया कि मैंने भी झट से अपनी फिल्म बना डाली. फिल्म बन जाने के बाद बहुत अच्छा महसूस हो रहा था, क्योंकि उसे देख कर पुरानी यादें ताजा हो गयीं. एनआइटी स्टूडेंट अभय कहते हैं कि आज हर कोई चाहता है कि वह फिल्म में काम करे या उसकी जिंदगी पर फिल्म बने. उन्हें यह मौका फेसबुक ने दिया है, जो बहुत ही शानदार फीचर है.

क्या है यह फीचर : करीब एक मिनट की इस मूवी में फेसबुक पर आपके कुछ पल इफेक्ट्स और म्यूजिक के साथ आते हैं. इसमें पहले उन फोटोज के थंबनेल दिखते हैं, जिन्हें आपने पोस्ट किया है. इसमें आगे दिखाया जाता है कि आपने फेसबुक कब जॉइन किया. आपके पहले मोमेंट्स कौन-कौन से थे. आपकी कौन-सी पोस्ट्स सबसे ज्यादा लाइक की गयी. आपकी शेयर की गयीं कुछ तसवीरें दिखायी जाती हैं. फिर से फोटोज के थंबनेल एक साथ आते हैं. फिल्म बनने के बाद इसमें ऊपर दायीं तरफ हरे रंग के बटन से आप मूवी को शेयर भी कर सकते हैं.

अब खुद चुन सकेंगे कंटेंट : मूवी यदि आपको पसंद नहीं आयी और आप इसमें कुछ चीजें जोड़ना-घटाना चाहते हैं, तो इसका फीचर जल्द ही आनेवाला है. मूवी के नीचे एडिट का एक ऑप्शन होगा, जिस पर क्लिक करने के बाद आप अपनी मूवी में दिखाये जानेवाले कंटेंट को खुद भी चुन सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें