जयनगर : थाना क्षेत्र के ग्राम छोटकी हीरोडीह में महेंद्र हत्याकांड के आरोपी ने मृतक के परिजनों के साथ गुरुवार की शाम पांच बजे मारपीट की. मारपीट में स्व महेंद्र मोदी के पुत्र विकास कुमार व उनकी माता सरस्वती गंभीर रूप से घायल हो गये.
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन का शीशा तोड़ डाला. पथराव भी किया. ग्रामीण मांग कर रहे थे कि मारपीट के आरोपियों को उनके हवाले किया जाये. ज्ञात हो कि आठ फरवरी को महेंद्र की हत्या हुई थी.
संजय को हिरासत में लेकर छोड़ दी थी पुलिस
महेंद्र हत्याकांड के बाद जयनगर पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर राजेश मोदी, संजय मोदी को हिरासत में लिया था. पुलिस ने राजेश मोदी को आरोपी बनाते हुए जेल भेज दिया था, जबकि संजय मोदी को छोड़ दिया था. परिजन घटना के बाद से ही संजय मोदी को भी हत्या का आरोपी बता रहे हैं, पर पुलिस उस पर मामला दर्ज नहीं कर रही है. लोगों का आरोप है कि थाना प्रभारी मामले को लेकर गंभीर नहीं हैं.
फिर लिया हिरासत में
घटना के बाद थाना प्रभारी अशोक सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. श्री सिंह मारपीट के आरोपी संजय मोदी व विनय मोदी को हिरासत में लेकर थाना ले लाये. समाचार लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था. घटनास्थल पर डीएसपी हीरालाल यादव भी पहुंचे.