बांग्लादेश से सटे राख़ाई प्रांत में रह रहे अल्पसंख्यक रोहिंग्या मुसलमान ,म्यांमार में भेदभाव का सामना कर रहे हैं.रोहिंग्या समुदाय से जुड़े लोगों का कहना है कि सरकार नस्लीय आधार पर हत्याएं कर रही है.
म्यांमार की सरकार ने ,शनिवार को पश्चिमी इलाक़ों में अल्पसंख्यक रोहिंग्या मुसलमानों के गांवों पर हेलिकाप्टरों से गोलीबारी की बात स्वीकार की है.