अलीगंज : प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय छतियैनी में पदस्थापित शिक्षक की मौत वाहन से ठोकर लगने से हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक नवीन कुमार अपने गांव चंडीपुर (वारसलीगंज) से मोटरसाइकिल से विद्यालय आ रहे थे कि रास्ते में ही बागीबरडीहा मोड़ के समीप तीव्र गति से आ रही एक बस ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी.
जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. उनके मौत की खबर मिलते ही प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गयी. शोक व्यक्त करने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान सचिव सह राज्य कार्यकारिणी सदस्य छोटेलाल सिन्हा, उपाध्यक्ष माधुरी देवी, प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद सिंह, रविश कुमार, रविकांत प्रसाद, प्रभारी नरेश महतो, मदन महतो, नरेंद्र ठाकुर, साकेत कुमार, भूषण सिंह, समाजसेवी चन्द्रशेखर आजाद के अलावे कई लोग शामिल हैं.