नयी दिल्ली :युवाओं और महिलाओं को हृदय संबंधी बीमारियां होने का खतरा ज्यादा है. एक अध्ययन में यह दावा किया गया है. फोर्टिस-एस्कॉर्ट हृदय संस्थान की ओर से साल 2004 से 2011 के बीच कराये गये अध्ययन में कहा गया है कि इस दौरान 45 साल से कम उम्र के लोगों में हृदय संबंधी बीमारियों के मामले में 100 फीसदी का इजाफा हुआ.
मुख्य रूप हृदय संबंधी धमनी की बीमारी के मामले सामने आये. अध्ययन के अनुसार, पुरु षों में पहले ही हृदय संबंधी बीमारी देखी गयी तो महिलाओं में 50 की उम्र के बाद इसका जोखिम ज्यादा दिखा. संस्थान के प्रमुख डॉक्टर अशोक सेठ ने कहा, बीमारी ने युवकों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. हमारे अध्ययन से हृदय संबंधी बीमारी के रोकथाम और उपचार में मदद मिलेगी.