21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनाओ अपनी कार्टून मूवी

हर बच्चे को कहानी सुनना, कार्टून बनाना, स्केचिंग करना, काटरून सीरियल देखना और वीडियो गेम खेलना बहुत अच्छा लगता है. यदि ये सारे मनपसंद काम तुम्हें एक ही जगह करने को मिल जायें तो कितना अच्छा हो. है ना? तो आज मैं तुम्हें ऐसी वेबसाइट के बारे मे बताता हूं, जहां सारी सुविधाएं एक ही […]

हर बच्चे को कहानी सुनना, कार्टून बनाना, स्केचिंग करना, काटरून सीरियल देखना और वीडियो गेम खेलना बहुत अच्छा लगता है. यदि ये सारे मनपसंद काम तुम्हें एक ही जगह करने को मिल जायें तो कितना अच्छा हो. है ना? तो आज मैं तुम्हें ऐसी वेबसाइट के बारे मे बताता हूं, जहां सारी सुविधाएं एक ही जगह मिल जायेंगी. इस वेबसाइट का नाम www.pbskids.org है.

नये और मनोरंजक गेम्स
इस वेबसाइट के गेम लिंक को क्लिक करने पर गेम के तीन ऑप्शंस मिलेंगे. ये ऑप्शंस हैं-न्यू गेम्स, पॉपुलर गेम्स और हार्ड गेम्स. जैसा कि तीनों के नाम से ही पता चल जाता है कि जो नये गेम्स डिजाइन किये गये हैं, उन्हें न्यू गेम्स सेक्शन में देख सकते हैं. वेबसाइट के पॉपुलर गेम्स को पॉपुलर सेक्शन में और गेम के माहिर बच्चों के लिए गेम्स हार्ड गेम्स सेक्शन में मिल जायेंगे. तो क्लिक करो और खेलो.

कहानियों की दुनिया
इस वेबसाइट के होम पेज के निचले हिस्से में मौजूद ‘राइटर्स कॉन्टेस्ट’ लिंक पर जाकर तुम नयी-नयी कहानियों को पढ़ने के साथ ही अपनी कहानियों को लिख भी सकते हो. इसके कॉन्टेस्ट पेज पर जाकर कॉन्टेस्ट में भी भाग ले सकते हो और मजेदार इनाम भी जीत सकते हो.

बनाओ कार्टून मूवी
अगर तुम अच्छी स्केचिंग और पेंटिंग जानते हो या फिर सीखना चाहते हो तो वेबसाइट का ‘काटरून स्टूडियो’ लिंक तुम्हारे बहुत काम आ सकता है. इस लिंक पर तुम्हें मजेदार काटरून देखने के अलावा खुद से काटरून बनाने का भी मौका मिलेगा. तुम चाहो तो अपनी स्टोरी के साथ, खुद के बनाये काटरून कैरेक्टर की मूवी भी बना सकते हो. इसके अलावा इस वेबसाइट में तुम्हें ढ़ेर सारे अन्य रोचक कार्य करने के मौके मिलेंगे. तो क्लिक करो, सीखो, प्रैक्टिस करो और मजा तो तुम करोगे ही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें