सड़क पर अक्सर लोग तेज गति और ट्रैफिक नियम न मानने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. इनमें ज्यादा संख्या हेलमेट नहीं पहने बाइक सवारों की होती है. राजस्थान के पिलानी स्थित बीके बिरला कॉलेज के कुछ छात्रों ने इस समस्या से निपटने के लिए सेंसरयुक्त हेलमेट बनाया. हेलमेट के सेंसर से जुड़ा मोटरसाइकिल तब तक स्टार्ट नहीं होगा, जब तक कि बाइक सवार यह हेलमेट नहीं पहन लेता.
ऐसे में बाइक चलाने के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा. हेलमेट के इस फीचर से बाइक सवार को सुरक्षा तो मिलेगी ही, उसका बाइक भी चोरी होने से बचा रहेगा. हेलमेट बनानेवाले छात्रों के अनुसार, मार्केट में लाने से पहले इस हेलमेट की लागत को कम करने का काम चल रहा है.
फिलहाल सेंसर लगे इस हेलमेट को बनाने में लगभग 4,000 रुपये का खर्च आ रहा है जिसे घटाकर हजार रुपये करने की कोशिश चल रही है. इस तकनीक में हेलमेट और मोटरसाइकिल को सेंसर प्रणाली से जोड़ा गया है. हेलमेट पहनने पर सेंसर से मोटरसाइकिल को संदेश मिलेगा जिसके बाद वह स्टार्ट हो पायेगी.