आसनसोल: सोदपुर एजी चर्च स्कूल की 12वीं कक्षा के कॉमर्स छात्र आयुष केडिया ने इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी) की 12वीं परीक्षा में 98 फीसदी अंक अजिर्त कर कोयलांचल को गौरवान्वित किया है. उसे गणित में 100, अर्थशास्त्र में 100, एकाउंटेंसी में 98, अंगरेजी में 94, कॉमर्स में 95 व फिजिकल एजुकेशन में 94 अंक प्राप्त हुए है. वह आगे की पढ़ाई दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में करना चाहता है और चार्टड एकाउंटेंट बनने की इच्छा है.
दसवीं में उसे 94.6 प्रतिशत अंक मिले थे. वह एनएस रोड स्थित पार्वती अपार्टमेंट में रहता है. उसके पिता प्रमोद केडिया भी चार्टड एकाउंटेंट (सीए) थे और उनका निधन कई वर्ष पहले हो चुका है. उसने बताया कि उसकी दोनों दीदी नेहा व निशा केडिया भी सीए है. मां संगीता केडिया हाउसवाइफ है. पढ़ाई में बेहतर अंक अजिर्त करने के पीछे परिवार का काफी योगदान है. उनलोगों का काफी सपोर्ट मिला है.
वह सीए के लिए सीपीटी की तैयारी कर रहा है. उसका सपना है कि वह गरीब बच्चों को पढ़ाई में मदद करे और चैरिटी करे. वह प्रतिदिन चार- पांच घंटे पढ़ता था. आगामी परीक्षार्थियों के लिए उसका सुझाव है कि वे गणित व एकाउंट्स के अभ्यास पर जोर दे और लर्निग सबजेक्ट को नियमित रूप से दोहराये. वह स्वीमिंग का काफी शौकिन है. उसे आम बच्चों की तरह क्रिकेट के बजाय एकल गेम्स टेबल टेनिस व स्नूकर प्रिय खेल है.