आसनसोल: पंचायत चुनाव से पूर्व मतदाता पहचान पत्र निर्माण सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर बुधवार को महकमाशासक कार्यालय में सर्वदलीय बैठक की गयी.
बैठक में महकमाशासक अमिताभ दास, भाजपा के सभापति सिंह, तृणमूल कांग्रेस के प्रबोध राय, माकपा के पिंटू गांगुली, कांग्रेस के सुखेंदू, प्रदीप मंडल, आरएसपी के विधूर चौधरी, आरवाइएफ के पंकज ठाकुर, भाकपा के माणिक मालाकार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. एसडीएम श्री दास ने बताया कि जिस बूथ पर 11 सौ से अधिक मतदाता होंगे, उस बूथ को दो भागों में बांट दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में एक भवन में अधिक से अधिक दो और शहरी क्षेत्र में चार बूथ बनाये जा सकते हैं. इससे अधिक बूथ बनाने के लिए चुनाव आयोग तथा सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि से अनुमति लेनी होगी. नया वोटर कार्ड बनाने का काम लगभग 96 प्रतिशत पूरा हो चुका है और शेष भी पूरा कर लिया जायेगा.
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने आसनसोल, बर्नपुर, रानीगंज आदि क्षेत्रों में स्थित कुछ मतदान केंद्र के संबंध में कहा कि वहां जगह काफी कम होने से परेशानी होती है. ऐसे स्थानों पर वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने की बात कही. इस संबंध में एसडीएम श्री दास ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे लोग लिखित रूप से अपने सुझाव दें, उस पर विचार किया जायेगा.