हज आपको ऐसे रेस्त्रां की सैर कराने जा रहे हैं, जिसमें प्रवेश करने के बाद लोग थर-थर कांपने लगते हैं. ऐसा माहौल जिसमें डर लगना तो पक्का है, क्योंकि इस रेस्त्रां में इंसान नहीं भूत भोजन परोसते हैं और भोजन लाशों के बीच में होता है.
चौंकिये नहीं, असल में हम बात कर रहे हैं दुनिया के अजब गजब रेस्त्रां में शामिल स्पेन के ला मासिया एंकांटडा की. इस रेस्त्रां का कॉनसेप्ट असल में इसके इतिहास से प्रेरित है. इतिहास- 17वीं सेंचुरी में जोसफ मा रिएस ने मासिया और सुरोका ने मासिया सेंटा रोज़ा बनवाया. लेकिन आगे चलकर संपत्ति पर पारिवारिक विवाद हो गया. एक दिन सुरोका और रिएस ने कार्ड उछाल कर अपनी किसमत तय की. रिएस सारी संपत्ति हार गये. उनके परिवार ने घर छोड़ दिया और परिवार ने नई संपत्ति खड़ी की.
देखते ही देखते यह इमारत खंडहर में तब्दील हो गई. दो सदियों तक वीरान पड़ी रही इमारत में सुरोका के वंशजों ने 1970 में एक रेस्त्रां बनाया. उनका परिवार मानता था कि इस इमारत को कोई शाप लग गया है, लिहाजा वहीं से उनके दिमाग में बात आयी कि क्यों न रेस्त्रां को हॉन्टेड रेस्त्रां के रूप में चलाया जाये. बस तब से लेकर आज तक ये रेस्त्रां हॉन्टेड रेस्त्रां के रूप में चल रहा है.