सिमडेगा : सिमडेगा पुलिस ने हलुवाई पुल के निकट से एक वाहन से ले जाया जा रहा 120 किलो गांजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी परमेश्वर प्रसाद ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. वाहन चेकिंग के दौरान एक टोयटा क्रोला कार (जेके 02एएफ 9506) ने पुलिस को चकमा देकर फरार होने का प्रयास किया.
एएसआइ विमल सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा उक्त वाहन का पीछा किया गया तथा हलुवाई के निकट उसे धर दबोचा. उक्त वाहन से लगभग 120 किलो गांजा बरामद किया गया.
पुलिस ने गांजा व वाहन को जब्त करते हुए उसमें सवार दिल्ली नजफगढ़ निवासी सुरेश कुमार, राजेश कुमार व अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों ने बताया कि उक्त गांजा को झारसुगड़ा ओड़िशा से ले कर दिल्ली जा रहे थे. पकड़े गये गांजा की कीमत चार लाख आंकी गयी है.