24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा में गर्भवती कामगारों को एक महीने की छुट्टी

ऐसी व्यवस्था देनेवाला पहला राज्य बना छत्तीसगढ़ रायपुर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत देश में पहली बार महिला श्रमिकों को एक महीने के मातृत्व अवकाश भत्ते की सुविधा देने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य बन गया है. राज्य सरकार स्वयं की ओर से यह सुविधा दे रही है. इस योजना के […]

ऐसी व्यवस्था देनेवाला पहला राज्य बना छत्तीसगढ़

रायपुर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत देश में पहली बार महिला श्रमिकों को एक महीने के मातृत्व अवकाश भत्ते की सुविधा देने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य बन गया है.

राज्य सरकार स्वयं की ओर से यह सुविधा दे रही है. इस योजना के तहत राय में चालू वित्तीय वर्ष 2013-14 के बजट में बीस करोड़ रु पये का प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में लगभग एक वर्ष पहले लिये गये इस निर्णय के अनुरूप इस सुविधा की विधिवत शुरु आत जून 2013 में दुर्ग जिले से की गयी थी. इस पर अमल करते हुए राय के विभिन्न जिलों में विगत नौ माह में लगभग छह हजार गर्भवती महिला श्रमिकों को दो करोड़ 63 लाख रु पये का मातृत्व भत्ता दिया जा चुका है. ऐसी प्रत्येक महिला मजदूर को एक महीने के मातृत्व अवकाश भत्ते के रूप में चार हजार 380 रु पये का भुगतान किया जाता है.

पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने इस बाबत यहां बताया कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसमें मनरेगा की गर्भवती महिला श्रमिकों की सेहत की बेहतर देखभाल और स्वस्थ शिशु जन्म सुनिश्चित करने के लिए उन्हें एक महीने की मजदूरी के बराबर की राशि मातृत्व अवकाश भत्ते के रूप में देने की व्यवस्था की है और इसके लिए स्वयं की राज्य निधि से राशि जिलों को आवंटित की जा रही है.

इस सुविधा का लाभ मनरेगा में पंजीकृत जॉब कार्ड धारक महिला श्रमिकों के लिए है. यह भी उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के योजना आयोग ने भी छत्तीसगढ़ सरकार की इस महत्वपूर्ण व्यवस्था को मनरेगा के तहत देश के सभी राज्यों में लागू करने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें