मालदा : दो बेटे पर पिता की पिटाई कर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है. साथ ही बेटे पर अपनी तीन बहनों को भी पीटने का आरोप 70 वर्षीय वृद्ध हरशंकर पालबाग ने लगाया है. वर्तमान वृद्ध की तीन बेटियां मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाजरत हैं.
इस घटना के खिलाफ वृद्ध ने अपने दोनों बेटे बिप्लव पालबाग व विकास पालबाग के खिलाफ इंग्लिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी हैं. लेकिन शिकायत दर्ज कराने के 24 घंटे बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के चलते वृद्ध ने समाज कल्याण दफ्तर एवं पुलिस अधीक्षक के पास अपना दर्द बयां किया. वृद्ध के मुंह से सबकुछ सुन कर पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने मामले की जांच का निर्देश दिया.
वहीं समाज कल्याण दफ्तर के अधिकारी प्रत्यार्पण सिंह राय ने वृद्ध को अपने घर में प्रवेश करा दिया. पुलिस वृद्ध के घर में गयी थी लेकिन उनके दो बेटे पुलिस के हाथ नहीं लगे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों बेटे फरार हैं. उन्हें तलाशा जा रहा है. जानकारी के अनुसार शहर के कृष्णकालीतला इलाके के निवासी हरशंकर पालबाग पेशे से सांखा विक्रेता है.
इलाके में उनकी एक दुकान भी है. मकान व दुकान दोनों ही उनके नाम पर हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि संपत्ति के लिए ही उनके बेटों ने उनकी पिटाई कर उन्हें घर से बाहर कर दिया. पुलिस व समाज कल्याण दफ्तर इस घटना में अभियुक्तों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करेगा.