दुनिया के ढंग भी अजब हैं. लोगों का जीने और रहन-सहन का ढंग अलग-अलग है और कुछ निराला भी. हाइटेक होते जमाने में देश-दुनिया की नयी जानकारियां आपको जहां अपडेट रखती हैं वहीं शायद स्मार्ट बने रहने के लिए ऐसी जानकारियां जरूरी भी हैं. हम आपको बताते हैं देश-दुनिया से जुड़ी ऐसी दस अहम जानकारियां जो पिछले हफ्ते तक किसी को भी पता नहीं थीं, क्योंकि इनके बारे में अहम सूचनाएं हाल में ही मिली हैं. ये जानकारियां कभी-कभी आपके लिए जानना बेहद जरूरी भी हो सकती है. आईने के सामने हमारा शरीर अलग तरह से व्यवहार कर सकता है और मनुष्यों को उनके नर वानर पूर्वजों से धूम्रपान की आदत विरासत में मिली है जैसी नवीनतम जानकारियां.

* जिन नर वानरों के बड़े अंडकोष होते हैं वे अपनी मादा साथी के लिए ज्यादा वफादार नहीं होते हैं. ओस्लो विश्वविद्यालय में इसे लेकर किये गए शोध में यह नतीजा सामने आया है. शोध कार्य में साथ देने वाले अस्सिटेंट प्रो. पीटर बौकमैन ने दावा किया कि शोध नतीजे मनुष्य के परिपेक्ष्य में भी चौंकाने वाले परिणाम दे सकते हैं.

* अमरीका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने वर्ष 1996 से कार नहीं चलाई है. अभी हाल में न्यू ओलियंस स्टेट में लगे नेशनल ऑटो डीलर एसोसिएशन को संबोधित करते हुए यह रहस्योद्घाटन किया. हालांकि भाषण में उन्होंने यह बात मजाकिया अंदाज में कही पर माना जा रहा है कि वह इसके प्रति गंभीर थीं.

* बरगंडी के बायोडायनेमिक शराब निर्माताओं ने ओले और तूफान से प्रभावित अंगूर की बेलों पर होम्योपैथिक दवा आर्निका का छिड़काव कर उनका बचाव किया. माना जा रहा कि होम्योपैथिक दवा का यह इस्तेमाल आगे आने वक्त में दूसरे किसानों और कंपनियों को फसल बचाव के नये तरीके खोजने में मदद करेगा.

* गौरतलब है कि वर्ष 1985 में तत्कालीन सोवियत नेता मिखाइल गोर्बाचेव ने दोपहर के भोजन के समय से पहले वोदका की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था. दरअसल उन दिनों रूस में ज्यादा मृत्यु दर के लिए वोदका को जिम्मेदार माना जा रहा था. हालांकि बाद में आंकड़ों में आये सुधार के बाद यह आदेश वापस ले लिया गया था.

* अगर आपके हाथ में खुजली हो रही हो और आप शीशे में देखते हुए उस हाथ को खुजलाते हैं जिसमें अपको खुजली नहीं हो रही है तो आपको एक चौथाई तक राहत मिल सकती है. हालांकि यह राहत खुजली वाली वास्तविक जगह को खुजलाने के मुकाबले कम होगी. शोध से साबित हुआ है कि आइने के सामने दिमाग की प्रतिक्रिया में बदलाव आता है.

* निएंडरथल (पाषाण काल के दूसरे चरण में यूरोप और पश्चिम एशिया में पाए जाने वाले मानव) से संकरण की वजह से ही मनुष्यों में धूम्रपान की लत या बीमारियों वाले जीन आये हैं. मानवशास्त्रीय शोध से साबित हुआ है कि अफ्रीका प्रायद्वीप को छोड़ने से पहले इस तरह का संपर्क हुआ था जिसका प्रभाव आज तक देखने को मिल रहा है.

*ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन और मशहूर कॉमेडियन अल-मर्री दोनों के पूर्वज 19वीं शताब्दी के उपन्यासकार विलियम थैकरे थे. वैनिटी फेयर पुस्तक के लेखक विलियम मेकपीस थाकरे के मुताबिक एक ही पूर्वज होने के बावजूद दोनों व्यक्तियों की आदतों और रहन-सहन में भारी अंतर देखने को मिलता है.

* खाने की चीजों को 100 फीट की गहराई में भी उगाया जा सकता है. लंदन के मशहूर शेफ माइकल रॉक्स जूनियर ने एलइडी लाइट के साथ किये गए प्रयोग में यह साबित किया है. गौरतलब है कि पिछले 18 महीनों से जीरो कार्बन फूड प्रोजेक्ट के तहत इस तरह के प्रयोगों को अंजाम दिया जा रहा है.

* ज्यादातर पुरुषों को अपनी महिला साथी की पोशाक के नाप का अंदाजा नहीं होता. इस संबंध में किये गए सर्वे में पाया गया है कि 54 प्रतिशत पुरुष अपनी महिला साथी की पोशाक का साइज नहीं जानते जबकि 19 प्रतिशत ऐसा जानते हैं. सर्वे में कई पुरुषों ने माना कि साइज के मामले में उन्होंने दुकानदारों की राय पर ज्यादा तरजीह दी.

* अगर आप खाने-पीने का सामान पैक करने वाले टिन के डब्बे को खोलना चाहते हैं तो आपको बस उस डब्बे को किसी ठोस सतह पर रगड़ना होगा, वह डब्बा अपने-आप खुल जाएगा. माना जाता है कि आसानी से खुल जाने के चलते यह तरीका जल्द ही प्रचलित होगा. हालांकि यह तरीका सूप और अन्य पेय पदार्थों के मामले में काम नहीं कर सकता.