दार्जिलिंग : शहर के जिमखाना हाल में आयोजित करियर फेयर का उद्घाटन आज दार्जिलिंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक त्रिलोक कुमार देवान ने किया. करियर फेयर में विभिन्न प्रकार के पुस्तकों के स्टाल लगाये गये हैं.
साथ ही करियर संबंधी विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए भी कई स्टाल लगाये गये हैं. करियर फेयर आज शाम छह बजे तक चलेगा. एक दिवसीय इस करियर फेयर में भारी संख्या में स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों के अलावा शिक्षक, प्रोफेसरों की भारी भीड़ उमड़ी.