दार्जिलिंग : स्थानीय मारवाड़ी सहायक समिति भवन में आज से दो दिवसीय ‘मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर शो का शुभारंभ हुआ. इसमें सिलीगुड़ी के प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा मां व बच्चों की शारीरिक स्वास्थ्य की जांच की जा रही है.
शिविर में भारी संख्या में मां व बच्चों को आते देखा गया. प्रसिद्ध सामाजिक संस्था एवं एनजीओ ओलो, आरक्रिएशन और निउओता द्वारा आयोजित दो दिवसीय इस शिविर में डॉक्टर रूपश्री दास गुप्ता व डॉक्टर सिद्धांत बसाक ने यहां आने वाले मां व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें आवश्यक सुझाव दिया.
इस संस्था की ओर से आगामी अगस्त महीने में दार्जिलिंग में फिर से एक मेडिकल कैंप लगाने का निर्णय लिया गया है. अगस्त में आयोजित होने वाले शिविर में भी मां व बच्चों की शारीरिक जांच के अलावा उन्हें आवश्यक सलाह-मशविरा दिया जायेगा.