पेशावर : पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के निकट एक गांव में हुए विस्फोट में आज दो पाकिस्तानी अर्द्धसैनिकों की मौत हो गयी.
यह विस्फोट तहसील नवागाई बजौर एजेंसी के मत्तक गांव में हुआ. जवान एक निकटवर्ती इलाके से खच्चरों की मदद से अपनी चौकी पर पेयजल ला रहे थे तभी उन्हें निशाना बनाकर आईईडी में विस्फोट किया गया. सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और तलाश अभियान शुरू कर दिया है.