
‘द टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पुलिस को सौ रुपए रिश्वत न देने पर दो युवकों की ‘पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.’
रिपोर्ट के मुताबिक़ एक जाँच चौकी पर रिश्वत न देने पर पुलिसवालों ने दो भाइयों को पीट-पीटकर मार दिया. हालांकि पुलिस का कहना है कि पुलिस टीम से बचकर भाग रहे दिलीप यादव और पंकज यादव की मौत डूबने से हुई है.
दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री संदीप कुमार ने लड़कियों के एक सुधार गृह का दौरा करने के बाद लड़कियों से मोबाइल वापस लेने के लिए कहा है.
ये ख़बर ‘द हिंदू’ अख़बार ने प्रकाशित की है. रिपोर्ट के मुताबिक़ संदीप कुमार ने 25 मई को निर्मल छाया सुधार गृह का दौरा किया था जिसके बाद लड़कियों से मोबाइल वापस ले लिए गए.
यहां वो लड़कियां रहती हैं जिनके परिवार नहीं हैं या जिन्हें परिवारों ने छोड़ दिया है.

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ मुंबई के क्राइम रिपोर्टर जेडे की हत्या छोटा राजन ने किताबें लिखने की वजह से करवाई थी.
रिपोर्ट में डे के क़त्ल के मामले में सीबीआई की चार्जशीट के हवाले से कहा गया है कि राजन को लगता था कि जिन दो किताबों पर डे काम कर रहे थे, उनमें उन्हें बुरी तरह पेश किया है.
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की ही एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने यूपीएससी परीक्षा में सफल कई उम्मीदवारों के अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाणपत्रों पर सवाल उठाए हैं.
‘द पॉयनियर’ ने अपनी एक रिपोर्ट में रियो में भारतीय खिलाड़ियों को हो रही दिक़्क़तों के बारे में बताया है. रिपोर्ट के मुताबिक़ कई खिलाड़ियों को कमरे तक नहीं मिले हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)