नयी दिल्ली : केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने हॉकी टीम के ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में न जाने के पीछे किसी भी साजिश से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा, इसमें किसी तरह का विवाद नहीं है, हॉकी टीम का अगले दिन मैच है इसीलिए उन्होंने आयोजन में न जाने का फैसला किया है. […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने हॉकी टीम के ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में न जाने के पीछे किसी भी साजिश से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा, इसमें किसी तरह का विवाद नहीं है, हॉकी टीम का अगले दिन मैच है इसीलिए उन्होंने आयोजन में न जाने का फैसला किया है.
दिनभर आज इस खबर को लेकर विवाद गहराता रहा. कई तरह की खबरें आयी. खबर आयी कि हॉकी टीम के कोच ने आरोप लगाया कि टीम के पास पूरी किट नहीं है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार कप्तान श्रीजेश और कोच ने स्थिति में सुधार नहीं होने पर ओपनिंग कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया. हालांकि इसकी पूष्टि नहीं हो पायी कि ओपनिंग कार्यक्रम में भाग नहीं लेने के पीछे यही कारण है.
* आयरलैंड के खिलाफ कल ग्रुप बी के शुरुआती मुकाबले में उतरेगी भारतीय टीम
भारतीय पुरुष हॉकी टीम को कल आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप बी के शुरुआती मुकाबले में भिड़ना है. इस लिए ओपनिंग कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पायेगी. हालांकि महिला टीम उद्घाटन समारोह में शिरकत करेगी.
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने प्रेट्र से कहा, ‘‘हमारा कल मैच है इसलिये हम खिलाडियों को थकाना नहीं चाहते क्योंकि यह समारोह लंबा होगा. ‘ लेकिन टीम में सूत्रों ने कहा कि टीम ने समारोह के लिये अधिकारिक किट की कमी के कारण इसमें भाग नहीं लेने का फैसला किया है. सूत्र ने कहा, ‘‘जो किट खिलाडियों को दी गयी, वह ज्यादातर के लिये पूरी तरह से फिट नहीं आयी. खिलाडियों के पास फिटिंग देखने के लिये समय नहीं था क्योंकि वे रियो काफी देर से पहुंचे थे और उन्हें दौरे के शुरुआती दिन ही किट दी गयी थी. ‘