
तुर्की के अधिकारियों ने बीती 15 मई को तख़्तापलट की नाकाम कोशिश के बाद कई मीडिया संस्थानों को बंद करने की घोषणा की है.
तुर्की में तीन न्यूज़ एजेंसियों, 16 टीवी चैनलों, 45 अख़बारों और 15 पत्रिकाओं को बंद कर दिया जाएगा.
अधिकारियों ने 47 अन्य पत्रकारों को हिरासत में लेने का आदेश भी दिया है. कुछ दिन पहले 42 पत्रकारों के ख़िलाफ़ भी वॉरंट जारी किया गया था.

स्थानीय मीडिया ने तुर्की के अधिकारियों के हवाले से ख़बर दी है कि नई सूची में अधिकतर पत्रकार ज़मान अख़बार के हैं जिसे बंद कर दिया गया है.
देश में सशस्त्र बलों के लगभग 1700 सदस्यों को पहले ही सेवामुक्त किया जा चुका है जिनमें 149 जनरल और एडमिरल शामिल हैं.

सरकार का कहना है कि तख़्तापलट की नाकाम कोशिश के पीछे अमरीका में बैठे मौलवी फ़तहउल्लाह गुलेन का हाथ है जिससे वो इंकार करते हैं.
तुर्की में तख़्तापलट की कोशिश के दौरान कम से कम 246 लोग मारे गए थे और 2000 से अधिक लोग घायल हुए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)