27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान शिव का प्रिय महीना सावन शुरू

जलाभिषेक के लिए उमड़े श्रद्धालु भगवान शिव का प्रिय महीना सावन बुधवार से शुरू हो गया. पहले दिन राजधानी के शिवालयों में खूब भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने भगवान शिव से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. परिवार की खुशहाली मांगी. सुबह से पहाड़ी मंदिर और अन्य शिवालयों में बाबा के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु […]

जलाभिषेक के लिए उमड़े श्रद्धालु
भगवान शिव का प्रिय महीना सावन बुधवार से शुरू हो गया. पहले दिन राजधानी के शिवालयों में खूब भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने भगवान शिव से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. परिवार की खुशहाली मांगी. सुबह से पहाड़ी मंदिर और अन्य शिवालयों में बाबा के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु पहुंचने लगे थे.
पहाड़ी मंदिर में तड़के चार बजे सरकारी पूजा-अर्चना के बाद जलाभिषेक के लिए बाबा का पट खोल दिया गया. इसके बाद भक्तों ने जलाभिषेक किया. यहां रांची और अासपास के काफी भक्त पहुंचे.
मंदिर प्रबंधन के अनुसार पहली सोमवारी के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि होगी. भक्तों ने जल, भांग, फूल, चावल, नारियल के साथ पूजा-अर्चना की. हरमू स्थित पंच मंदिर, कोकर चौक स्थित शिव मंदिर, न्यू नगर शिव मंदिर, गांधी चौक स्थित शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी भीड़ रही.
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
इस दौरान पहाड़ी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद दिखी. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. 100 से अधिक पुलिस के जवानों को विधि-व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए तैनात किया गया है. पुलिस के जवान प्रवेश द्वार से लेकर पहाड़ी मंदिर के शिखर तक जानेवाली सीढ़ियों पर तैनात दिखे.
बनाये गये हैं अलग-अलग रास्ते
पहाड़ी मंदिर विकास समिति ने भगवान शिव के दर्शन के लिए जाने और लौटने के लिए दो अलग-अलग मार्ग चिह्नित किया है. पहाड़ी मंदिर के ऊपर जानेवाले श्रद्धालु प्रवेश द्वार के दायें रास्ते से जायेंगे. वहीं उतरने के क्रम में श्रद्धालु मंदिर के पूर्वी भागवाले रास्ते से होकर मंदिर के प्रवेश द्वार के सामने निकलेंगे.
कई संगठनों ने लगाया सेवा शिविर
सावन महीना के पहले दिन श्रद्धालुओं की सेवा के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा पहाड़ी मंदिर के समीप सेवा शिविर लगाया गया. श्रद्धालुओं के बीच दूध, अगरबत्ती और गंगाजल आदि का वितरण किया गया. इधर, पहाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने खरीदारी भी की. खास कर भगवान शंकर के लॉकेट और कंगन की अधिक बिक्री हुई.
फूलों के दाम में वृद्धि
सावन शुरू होते ही फूलों की कीमत में वृद्धि देखी जा रही है. माला की कीमत 10 से बढ़ कर 30 रुपये हो गयी है. अकवन माला का दाम पांच की जगह 15 रुपये पहुंच गया है. पांच से 10 रुपये में मिलनेवाला फूल 15 से 20 रुपये में मिल रहा है. अन्य फूलों के दामों में भी तेजी देखी जा रही है. फूल व्यापारी का कहना है कि बारिश के कारण फूल महंगा आ रहा है.
हस्तकला से सजा है सावन मेला, उमड़ी भीड़
संजय सेठ ने कहा, 10 लाख को मिलेगा स्वरोजगार
life.ranchi@prabhatkhabar.in
रांची : सावन मेले में बुधवार को खूब भीड़ जुटी. महिलाओं ने देशभर से आयी महिला उद्यमियों के स्टॉलों पर मनपसंद खरीदारी की. यह तीन दिवसीय आयोजन अग्रसेन भवन में अग्रवाल सभा महिला समिति ने किया है. मेले का उदघाटन खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने किया़ उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में झारखंड और आगे बढ़ेगा़ 10 लाख लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा़ खादी में गांधी जी की आत्मा बसती है. इसलिए खादी को अपनायें.
इस दौरान गणेश वंदना से मेले की शुरुआत हुई. समिति की सदस्य गुलाबी थीम पर सज कर आयी थीं. गणेश वंदना अन्नु पाेद्दार और मंच संचालन रेखा अग्रवाल किया गया. मौके पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अशोक कुमार नारसरिया, संयोजिका नीरा बथवाल, महिला समिति की संयोजिका रूपा अग्रवाल, मंत्री मनोज बजाज, अलका सरावगी, अनुसुइया नेवटिया आदि मौजूद थीं. मेले का प्रवेश शुल्क पांच रुपये है़
मेले में यह है खास
मंजू श्री ने हैंडमेड आइटम की पेशकश की है़ यहां हैंडमेड गिफ्ट से लेकर हैंडमेड चॉकलेट तक उपलब्ध है़ 3200 रुपये की हैंडमेड वेडिंग साड़ी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इशा सरावगी ने वुड व मेटल के ऊपर हैंडमेड होग डेकाेर की पेशकश की है़ सुरभि चौधरी की डिजाइनर एक्सक्लूसिव नेकपीस सबको खूब भा रही है़ यह 150 से 550 रुपये में बिक रही है. रिंकू अग्रवाल ने बैकॉक के इंपोर्टेड फुटवियर्स की पेशकश की है़ यहां मॉनसून फुटवियर का कलेक्शन 250 से 650 रुपये के बीच उपलब्ध है.
मेले में आज
शाम चार बजे से सावन सिंधारा का आयोजन किया जा जायेगा़ यहां बहू-बेटियों का सिंधारा होगा़
कुर्तियों का कलेक्शन मोह रहा मन
मेले में कुर्तियों का बेहतरीन कलेक्शन उपलब्ध है. कॉटन कुर्ती 200 रुपये में बिक रही है. ललिता झुनझुनवाला और सुमन केडिया के स्टॉल पर ऐसी कुर्तियों का कलेक्शन उपलब्ध है. कनक अग्रवाल ने अपने स्टॉल पर रेडिमेड डिजाइनर ब्लाउज की पेशकश की है. इसकी कीमत 500 से 600 रुपये के बीच है. बिमला बंसल की गोल्ड और सिल्वर बेस्ड ज्वेलरी सबको खूब भा रही है़ मेले को डिजाइनर राखियां, लूंबा, भगवान की पोशाक, वंदनवार से सजाया गया है़ यहां 10 से 500 रुपये तक की राखियां मिल रही हैं. साथ ही 100 से 1000 रुपये तक के गिफ्ट आइटम में सबको लुभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें