21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘पाक यूएन के मंच का ग़लत उपयोग न करे’

सलीम रिजवी न्यूयॉर्क से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए संयुक्त राष्ट्र में भारतीय दूत सैयद अकबरउद्दीन ने मानवाधिकारों के विषय पर विशेष सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के मंच का ग]लत इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी दूत मलीहा लोधी ने महासभा द्वारा आयोजित मानवाधिकार […]

Undefined
'पाक यूएन के मंच का ग़लत उपयोग न करे' 3

संयुक्त राष्ट्र में भारतीय दूत सैयद अकबरउद्दीन ने मानवाधिकारों के विषय पर विशेष सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के मंच का ग]लत इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा है.

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी दूत मलीहा लोधी ने महासभा द्वारा आयोजित मानवाधिकार सम्मेलन में बोलते हुए कश्मीर के हालात का ज़िक्र किया.

मलीहा लोधी ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय फौज कश्मीरियों को कुचल रही है.

Undefined
'पाक यूएन के मंच का ग़लत उपयोग न करे' 4

पाकिस्तानी दूत मलीहा लोधी ने कहा, "हाल ही में ग़ैर कानूनी ढंग से एक कश्मीरी नेता को गोली मार दी गई, औऱ दर्जनों अन्य बेगुनाह कश्मीरियों को मार डाला गया. जम्मू-कश्मीर में भारत की काबिज़ सेना शक्ति के बल पर कश्मीरियों की स्वतंत्रता के अधिकार को कुचल रही है."

पाकिस्तानी दूत के बाद मंच संभालते हुए भारतीय दूत सैयद अकबरउद्दीन ने कहा, "अफ़सोस है कि आज संयुक्त राष्ट्र के मंच का गलत उपयोग करने की कोशिश की गई. यह कोशिश पाकिस्तान ने की. पाकिस्तान जो दूसरों की ज़मीन पर नज़र गड़ाए रहता है, और इसके लिए आतंकवाद को नीति के रूप में इस्तेमाल करता है. एक देश जो आतंकियों की हरकतें अपनाता है औऱ संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकी घोषित किए गए लोगों को पनाह देता है."

अकबरउद्दीन ने आगे कहा, "और पाकिस्तान इन सारे कामों को मानवाधिकारों के समर्थन का नाम देता है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय अब पाकिस्तान की चालों को समझता है. और ऐसी कोशिशों का संयुक्त राष्ट्र पर कोई असर नहीं होता है."

भारतीय दूत ने कहा कि भारत एक विविध, बहुलवादी और सहिष्णु समाज वाला देश है जहां क़ानून का बोलबाला, जनतंत्र और मानवाधिकार अहम बुनियादी सिद्धांत हैं.

कश्मीरी चरमपंथी गुट हिज़बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी की शुक्रवार को एक मुठभेड़ में मौत के बाद भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हुए हैं.

इन विरोध प्रदर्शनों के नतीजे में अब तक 36 लोग मारे गए हैं और 1300 से अधिक ज़ख़्मी भी हुए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें