24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मदरसों में कैसा इस्लाम सिखा रहे, रखें नज़र’

इराक़ के राजदूत ने कहा है कि चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने भारत में स्लीपर सेल स्थापित किए हो सकते हैं. इराक़ के भारत में राजदूत फ़ाख़री हसन अल ईसा ने कहा है कि भारत समेत कई देशों में विदेश से फंड हासिल करने वाले मदरसों में जो इस्लाम सिखाया जा रहा है वो इस्लामिक […]

Undefined
'मदरसों में कैसा इस्लाम सिखा रहे, रखें नज़र' 6

इराक़ के राजदूत ने कहा है कि चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने भारत में स्लीपर सेल स्थापित किए हो सकते हैं.

इराक़ के भारत में राजदूत फ़ाख़री हसन अल ईसा ने कहा है कि भारत समेत कई देशों में विदेश से फंड हासिल करने वाले मदरसों में जो इस्लाम सिखाया जा रहा है वो इस्लामिक स्टेट के उदय के लिए ज़िम्मेदार है.

उन्होंने द हिंदू अख़बार से कहा कि भारत को मदरसों और इस्लामी उपदेशकों पर नज़र रखनी चाहिए कि वो किस तरह के इस्लाम की सीख दे रहे हैं.

Undefined
'मदरसों में कैसा इस्लाम सिखा रहे, रखें नज़र' 7

हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार ने लिखा है कि पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ज़मानत पर निकलने के बाद दो दिन में गुजरात में एक हज़ार किलोमीटर और तीन तीर्थधामों की यात्रा करेंगे.

हार्दिक पटेल को अदालत ने छह महीने गुजरात से बाहर रहने की शर्त पर ज़मानत दी है.

माना जा रहा है कि इस यात्रा का मक़सद पटेल आरक्षण आंदोलन में नई जान फूंकना है. उन्हें 15 जुलाई को रिहा किया जाना है, फिलहाल वो सूरत जेल में बंद हैं.

Undefined
'मदरसों में कैसा इस्लाम सिखा रहे, रखें नज़र' 8

हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार ने लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बावजूद अरूणाचल के मुख्यमंत्री नबाम तुकी मुसीबत में पड़ सकते हैं. अगर विधानसभा में बहुमत परीक्षण कराया जाता है तो वो हार सकते हैं क्योंकि 58 सीटों वाली विधानसभा में उनके पास सिर्फ़ 15 विधायकों का समर्थन है.

द हिंदू अख़बार लिखता है कि नबाम तुकी ने कांग्रेस के बाग़ी विधायकों से पार्टी में वापस आने की अपील की है. कांग्रेस से बाग़ी हुए विधायक कालिखो पुल पीपल्स पार्टी ऑफ़ अरुणाचल प्रदेश में शामिल हो गए थे.

उन्होंने द हिंदू अख़बार से कहा कि कालिखो पुल असंवैधानिक और ग़ैरकानूनी सरकार चला रहे थे, कांग्रेस छोड़कर उनके साथ गए कुछ विधायकों को ये बात समझनी चाहिए और कांग्रेस में वापस आना चाहिए.

वहीं टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा है कि एक हफ़्ते में सदन में बहुमत परीक्षण हो सकता है, इससे पहले आंकड़ों की जोड़-तोड़ शुरू हो गयी है.

कालिखो पुल ने 27 कांग्रेसी, 11 भाजपा और दो स्वतंत्र विधायकों के साथ बहुमत साबित किया था.

Undefined
'मदरसों में कैसा इस्लाम सिखा रहे, रखें नज़र' 9

द पायोनियर ने लिखा है कि दक्षिण सूडान में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए विमान भेजे जा रहे हैं. 600 भारतीयों में से 300 ने भारतीय दूतावास में रजिस्ट्रेशन कराया है.

राष्ट्रपति सल्वा कीर और उपराष्ट्रपति रेइक मचार के समर्थक सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार दो सी-17 विमान भेजेगी.

Undefined
'मदरसों में कैसा इस्लाम सिखा रहे, रखें नज़र' 10

जनसत्ता अख़बार ने लिखा है कि भारत प्रशासित कश्मीर में बिगड़ते हालात पर पाकिस्तान में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है.

अख़बार लिखता है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने हिंसा प्रभावित कश्मीर में ‘बिगड़ती स्थिति’ पर चर्चा करने और मुद्दे पर ‘आगे के कदम’ की रूपरेखा बनाने के लिए शुक्रवार को लाहौर में कैबिनेट की एक विशेष बैठक बुलाई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें