वाशिंगटन : अमेरिकी अटॉर्नी जनरल लॉरेटा लिंच ने कहा है कि उन्होंने एफबीआई की यह सिफारिश स्वीकार कर ली है कि हिलेरी के विदेश मंत्री रहने के दौरान किए गए ईमेलों के संदर्भ में कोई आरोप तय नहीं किए जाएं. लिंच ने एफबीआई के निदेशक जेम्स कॉमे, अभियोजकों और जांच का नेतृत्व करने वाले एजेंटों के साथ बैठक के बाद यह बहुप्रतीक्षित घोषणा की.
उन्होंने कल एक बयान में कहा, ‘मुझे उनकी सर्वसम्मत सिफारिश मिली और मैंने उसे स्वीकार कर लिया है. यह सिफारिश कहती है कि एक साल तक चली पूरी जांच को बंद कर दिया जाए और जांच के दायरे में आए किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई भी आरोप न लगाया जाए.’