27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उस दिन सलमान ने यह भी कहा था !

सुप्रिया सोगले मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए फ़िल्म ‘सुल्तान’ के लिए दिए गए एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान ‘रेप’ वाले विवादित बयान को लेकर सलमान ख़ान बुरे फ़ंसे हैं. लेकिन इस बयान के अलावा 45 मिनट से अधिक चले उस इंटरव्यू में सलमान ख़ान ने और भी कई बातें कहीं थीं जिन्हें […]

Undefined
उस दिन सलमान ने यह भी कहा था! 6

फ़िल्म ‘सुल्तान’ के लिए दिए गए एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान ‘रेप’ वाले विवादित बयान को लेकर सलमान ख़ान बुरे फ़ंसे हैं.

लेकिन इस बयान के अलावा 45 मिनट से अधिक चले उस इंटरव्यू में सलमान ख़ान ने और भी कई बातें कहीं थीं जिन्हें पढ़ने से शायद आप चूक गए.

आगे जानिए कि सलमान ख़ान ने उस ‘विवादित’ दिन‘ और क्या कहा था.

50 की उम्र है मुश्किल

Undefined
उस दिन सलमान ने यह भी कहा था! 7

सलमान ख़ान उम्र के 50 बसंत देख चुके हैं और ऐसे में वो मानते हैं कि इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए उन्हें शारीरिक रुप से बहुत तकलीफ़ उठानी पड़ रही है.

वो कहते हैं, “पहले के जितने भी वयस्क कलाकार थे उम्र के इसी पड़ाव में फ़िल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह गए क्योंकि यही वो पड़ाव होता है जब शरीर आपका साथ छोड़ने लगता है और इसे फ़िट रखने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि हीरो बने रहने के लिए अच्छा दिखना बेहद ज़रूरी है."

हॉलीवुड से ख़तरा

Undefined
उस दिन सलमान ने यह भी कहा था! 8

सलमान हॉलीवुड की फ़िल्मों को हिंदी सिनेमा के लिए ख़तरा मानते हैं और साथ ही क्षेत्रीय फ़िल्मों की सफलता से भी वो बॉलीवुड को सजग रहने के लिए कहते नज़र आए.

सलमान ने कहा, “ भोजपुरी, मराठी, पंजाबी, दक्षिण भारतीय फ़िल्में बहुत बेहतर कर रही हैं, फिर हॉलीवुड तो है ही. इन फ़िल्मों के अपने हीरो और स्टार है जो हिंदी फ़िल्मों को सीमित कर सकते हैं. हमें हिंदी फ़िल्मों की टिकट के पैसे घटाने चाहिए और सिनेमाघर की संख्या बढ़ानी पड़ेगी वरना हिंदी फ़िल्मों का पतन नज़दीक है."

शाहरूख़ से सामना

Undefined
उस दिन सलमान ने यह भी कहा था! 9

फ़िल्म ‘सुल्तान’ और ‘रईस’ की एक साथ होने वाली रिलीज़ के टल जाने से वो ख़ुश नज़र आए, “मेरी और शाहरुख़ की फ़िल्म आने वाली थी पर उनकी फ़िल्म पूरी न होने के कारण अब नहीं आ रही है. निर्माताओं के अहंकार के कारण जब दो फ़िल्में साथ में आती हैं तो दोनों को नुकसान झेलना पड़ता है और कलेक्शन एक दूसरे के साथ बांटने पड़ते हैं. बाजीराव मस्तानी और दिलवाले के समय यही हुआ था लेकिन अच्छा ही हुआ अब ऐसा नहीं हो रहा है."

स्टारडम

Undefined
उस दिन सलमान ने यह भी कहा था! 10

अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देख चुके सलमान खान को अपना स्टारडम खोने का डर लगा रहता है, “मैंने ज़िंदगी में एक बार प्यार और सम्मान खोया है लेकिन मेरे पिता की ज़िंदगी से मैंने सीख ली है क्योंकि मुश्किल वक़्त से वो भी निकले हैं.”

सलमान ने कहा कि वैसे वो जीवन में सब पा चुके हैं और बस अब बाकी है तो किसी का हाथ पकड़ना जीवनसाथी के तौर पर, लेकिन कब ? किसका? शादी ? जैसे नियमित सवालों को वो नियमित रूप से टाल गए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें