
मैक्सिको ने न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) की सदस्यता के लिए भारत का समर्थन किया है.
पांच देशों की यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैक्सिको में राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो से मुलाकात की.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार मोदी ने इस समर्थन के लिए मैक्सिको के राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया.
मोदी ने मैक्सिको में नीटो के साथ एक साझा संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित किया.

मोदी ने मैक्सिको के साथ सूचना प्रौद्योगिकी, दवा उद्योग और आॅटोमोबाइल्स सेक्टर में व्यापार और निवेश को बढ़ाने पर ज़ोर दिया.
उन्होंने इसके अलावा स्पेस, साइंस और टेक्नॉलाजी के क्षेत्रों में निवेश और व्यापार की छिपी संभावनाओं को भी तलाशनें पर बल दिया.
मोदी ने अपने भाषण का समापन मैक्सिको के मशहूर कवि और राजनयिक रहे आक्टोवियो पाज़ के कथन से किया- ‘मैं समझ सकता हूं कि भारतीय होने का क्या अर्थ है, क्योंकि मैं एक मैक्सिकन हूं.’
मोदी ने इसी कथन को दोहराते हुए कहा कि यह हम भारतीय भी मैक्सिको के बारे में भी कह सकते हैं.

मैक्सिको सिटी में मोदी का स्वागत विदेश मंत्री क्लॉडियो मैसियू ने किया.
मोदी की नीटो से ये दूसरी मुलाकात थी. दोनों पिछले साल सितंबर में न्यूयार्क में भी मिले थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)