27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी, सीक्रेट सर्विस एजेंट ने एक शख्‍स को मारी गोली

वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी की खबर है जिसके बाद व्हाइट हाउस को बंद कर दिया गया. सुरक्षा के मद्देनजर सीक्रेट सर्विस एजेंट ने एक व्यक्ति को गोली भी मारी जिसके बाद वह गंभीर रुप से घायल हो गया है. इस घटनाक्रम के बाद हालांकि व्हाइट हाउस को 45 […]

वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी की खबर है जिसके बाद व्हाइट हाउस को बंद कर दिया गया. सुरक्षा के मद्देनजर सीक्रेट सर्विस एजेंट ने एक व्यक्ति को गोली भी मारी जिसके बाद वह गंभीर रुप से घायल हो गया है. इस घटनाक्रम के बाद हालांकि व्हाइट हाउस को 45 मिनट के बाद खोल दिया गया.


कौन था वहशख्‍स?
दरअसल, परिसर के पास एक शख्स बंदूक लिये गुजरता दिखा जिसे सीक्रेट सर्विस एजेंट ने गोली मार दी. पहले एजेंट ने शख्स को हथियार फेंकने को कहा, लेकिन उसने नजरअंदाज कर दिया और बंदूक दिखाना शुरू कर दिया. जिसके बाद उसे गोली मार दी गई. गोली लगने के बाद शख्स बुरी तरह घायल हो गया जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

व्हाइट हाउस में नहीं थे ओबामा
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति बराक ओबामा घटना के समय व्हाइट हाउस में मौजूद नहीं थे, जबकि उपराष्ट्रपति जो बाइडेन परिसर के अंदर थे. घटना के बाद पर्यटकों को कहीं भी व्हाइट हाउस के पास आने की अनुमति नहीं दी गई है और व्हाइट हाउस के आसपास भारी सुरक्षा तैनात कर दी गई. ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से व्हाइट हाउस में सुरक्षा से जुड़ी ऐसी कुछ घटनाएं हुई हैं जिसने सुरक्षा व्यवस्था को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें