जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी में पिछले कुछ दिनों से एक चाय बागान में बकरियों और मुर्गियों को अपना शिकार बना रहे एक तेंदुए को वहां के कर्मचारियों ने जाल बिछा कर पकड़ लिया. कूचबिहार डिवीजन में जालदापारा रेंज के डीएफओ राजेंद्र जाखड़ ने बताया कि लखियापारा में एक चाय बागान में बकरी रख कर जाल बिछाया गया और तेंदुआ पकड़ में आ गया.
तेंदुए की उम्र आठ से दस साल के बीच है. जाखड़ ने कहा कि वन विभाग के कर्मचारियों ने तेंदुए को चपरामरी जंगल में छोड़ दिया है. पिछले दो दिन में यह दूसरा तेंदुआ पकड़ा गया है. पूर्व में तेंदुए के एक शावक को इसी चाय बागान के कर्मचारियों ने पकड़ा था और चिकित्सकीय जांच के बाद उसे चपरामरी जंगल में छोड़ दिया था.