झुमरीतिलैया : बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बरकनगांगो निवासी यमुना महतो के 19 वर्षीय पुत्र लोकनाथ यादव की मौत सवारी गाड़ी से गिरने से हो गयी. लोकनाथ यादव 12वीं का छात्र था. वह अपने गांव बरकनगांगो से सवारी गाड़ी की छत पर बैठ कर झुमरीतिलैया आ रहा था.
तिलैया डैम के निकट अचानक गाड़ी के ब्रेक लगने से वह नीचे गिर गया. इससे वह घायल हो गया. तत्काल उसके मित्र उसे स्थानीय पार्वती क्लिनिक लाये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना उसके परिजनों को मिलने के बाद परिजन शव को अपने गांव ले गये.