नयी दिल्ली : नौकरी तलाशने वालों के लिए खुशखबरी है. आने वाले महीनों में नियुक्ति गतिविधियां बढ़ेंगी और लगभग हर उद्योग और क्षेत्र में वेतन में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
नियुक्ति से जुड़ी सेवा प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी टीमलीज के मुताबिक 2013 में हर क्षेत्र में नियुक्ति बढ़गी और वेतन में बढ़ोतरी होगी. विभिन्न किस्म की 318 नौकरियों पर किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक नियुक्ति में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और वेतन 12 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है.
रपट के मुताबिक कंपनियां कौशल और वेतन वृद्धि के बीच संतुलन बना रही हैं व कर्मचारियों द्वारा नौकरी बदलने की दर भी घटी है जिससे उत्साहजनक और परिपक्व बाजार का संकेत मिलता है. सबसे बड़ी बात है यह है कि स्थायी और अस्थाई कर्मचारियों के वेतन में फर्क नाम मात्र का रह गया है.