बर्नपुर: जवाहर लाल नेहरू नेशनल अर्बन रीन्यूअल मिशन (जेएनएनयूआरएम) योजना के तहत दामोदर नदी किनारे डिहिका में बन रहे 11 एमजीडी क्षमता वाले वाटर ट्रीटमेंट प्लांट साइट से जून माह तक सभी पाइपलाइन जुड़ जायेगी और सितंबर तक आसनसोल शहर में संभवत: 24 घंटे जलापूर्ति आरंभ हो जायेगी. इसकी जानकारी बर्दवान जिलाशासक ओंकार सिंह मीणा ने दी.
उन्होंने बताया कि शनिवार को उन्होंने महकमाशासक अमिताभ दास व आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकार (एडीडीए) के इंजीनियर के साथ प्लांट साइट का जायजा लिया. उन्होंने चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की. सनद रहे कि निगम की इस परियोजना को अड्डा अपने स्तर से कार्यान्वित कर रहा है.
जिलाशासक श्री मीणा ने कहा कि दो माह पहले भी उन्होंने प्लांट के निर्माण कार्य की समीक्षा की थी. उसके बाद उन्होंने एडीडीए, नगर निगम व लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) के अभियंताओं के साथ बात की थी. इस दौरे में समीक्षा के समय कार्य प्रगति संतोषजनक पायी गयी. उन्होंने कहा कि जून माह के अंत तक सभी ओवर हेड रिजर्वर का निर्माण कार्य पूरे हो जायेंगे. जितने पाइप लाइन के कार्य है, वो भी पूरे हो जायेंगे और रिजर्वर से उन्हें जोड़ दिये जायेंगे. दो माह तक ट्रायल किया जायेगा. सितंबर तक शहर को 24 घंटे पानी देना भी आरंभ हो जायेगा.