-सेंट्रल डेस्क-
नया साल तमाम खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है. इस साल जहां नौकरियों की बौछार होगी, वहीं नौकरी-पेशा लोगों के लिए पीएफ ब्याज दर में भी इजाफे की उम्मीद है. सब्जियों में लगी आग कम होने के आसार हैं, तो घरेलू रियायती गैस सिलिंडरों की संख्या नौ से बढ़ा कर 12 की जा सकती है. इन तमाम तोहफों को लानेवाला नया साल 2014 इसके साथ-साथ अहम सवाल भी लेकर आ रहा. जिनका जवाब समय के साथ मिलेगा.
लखनऊ में 100 एकड़ में आइटी शहर
प्रौद्योगिकी समूह एचसीएल ने लखनऊ में 100 एकड़ क्षेत्र में आइटी शहर बसाने की घोषणा की है. इससे उत्तर प्रदेश में 25,000 रोजगार के अवसरों का सृजन होगा. समूह ने बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने यह परियोजना एचसीएल की निवेश इकाई वामासुंदरी इन्वेस्टमेंट्स को आवंटित की है. परियोजना के वित्तीय पक्ष के बारे में जानकारी नहीं मिली है. इस प्रस्तावित आइटी शहर का 60 एकड़ आइटी व आइटी संबद्ध क्षेत्र के लिए होगा. इसमें एक उच्च प्रौद्योगिकी दक्षता विकास केंद्र भी होगा जिसकी क्षमता 5,000 से अधिक लोगों को प्रशिक्षित करने की होगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘आइटी सिटी परियोजना कुल आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी और इससे औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा.
सेंसेक्स भरेगा ऊंची उड़ान
एक न्यूज एजेंसी के पोल के मुताबिक बीएसइ सेंसेक्स नये साल 2014 में नयी ऊंचाई को छूएगा. सेंसेक्स 24000 अंकों की बढ़त ले सकता है. हालांकि, यह ऐतिहासिक आंकड़ा लोकसभा चुनाव के बाद ही देखने को मिलेगा. लाखों निवेशकों के लिए यह वर्ष की सबसे बड़ी खबरी होगी.
रियायती सिलेंडर होंगे 12!
पांच राज्यों में मुंह की खाने के बाद यूपीए सरकार के तेवर ढीले हैं. अब सरकार नौ रियायती सिलिंडरों की संख्या 12 करने जा रही है. यानी कि साल में 12 सिलिंडर रियायती दाम पर ही मिलेंगें. आम आदमी के लिए नये साल 2014 की यह सबसे बड़ी खुशखबरी होगी.
बैंकिंग सेक्टर में 50 हजार नौकरियां
रोजगार के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए वर्ष 2014 बहुत अच्छा साबित होगा. अकेले बैंकिंग क्षेत्र में 55,000 अधिकारी और क्लर्क वर्ग के पदों पर नियुक्तियां होंगी. एसोचैम के मुताबिक नौकरियों की बौछार सबसे ज्यादा आइटी सेक्टर में होगी. इसके अलावा फार्मा और कृषि से जुड़ी कंपनियों की ओर से भर्तियों की ताबड़तोड़ घोषणाएं होंगी.
रुपया होगा मजबूत
क्रि सिल रिसर्च के मुताबिक मार्च 2014 तक डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने के संकेत हैं. क्रि सिल के अनुसार रुपये की वैल्यू डॉलर के मुकाबले 56 होगी. रुपये की मजबूती से विदेश में पढ़ाई करना सस्ता होगा. आयात सस्ते होंगे जिससे आम आदमी को कमोबेश हर चीज की कीमत कुछ सस्ती होगी. निर्यातकों को अच्छा रिटर्न मिलेगा. आयात सस्ता होने से पेट्रोल, डीजल के दाम कम होंगे.
पीएफ पर बढ़ेगी ब्याज दर
नये साल की पहली बड़ी खुशखबरी पर 14 जनवरी को मुहर लग सकती है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए भविष्य निधि (पीएफ) पर ब्याज की दर 8.50 प्रतिशत से अधिक कर सकता है.