कलर्स के धारावाहिक मधुबाला में अपने अभिनय से सबके दिलों पर राज करनेवाली अभिनेत्री द्रष्टि धामी की इच्छा है कि वह फैशन जैसी किसी फिल्म में काम करे. द्रष्टि कहती हैं- हां, मेरी इच्छा है कि मैं फिल्मों में काम करूं और मुङो पूरी उम्मीद है कि वह जल्द ही होगा.
अगर मुङो किसी फिल्म में काम करने का मौका मिला तो मैं फैशन और हीरोइन जैसी फिल्मों में काम करना चाहूंगी.
मुङो करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत जैसी फिल्में करना बेहद पसंद है. मेरी इच्छा है कि मुङो कभी रणबीर कपूर और सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिले. बताते चलें कि द्रष्टि को कई दिनों से फिल्मों के ऑफर आ रहे थे. लेकिन उन्होंने तय किया था कि वह कुछ सालों के बाद ही फिल्मों में काम करेंगी. लेकिन अब उन्हें लगता है कि सही वक्त आ चुका है जब वह फिल्मों में काम कर सकती हैं.