Advertisement
क्रिएटिव क्षेत्रों में युवा तलाश रहे हैं अपना करियर
रोजगार : शहर के युवा रच रहे हैं इतिहास, बना रहे हैं पहचान पुरानी कहावत है युवा अपने रास्ते खुद बनाते है़ं वह कभी भी बनाये हुए रास्ते पर चलना पसंद नहीं करते. यही वजह है कि युवा इतिहास रचते हैं. अब तो युवाओं का संसार काफी बड़ा होता जा रहा है़ कभी परंपरागत क्षेत्रों […]
रोजगार : शहर के युवा रच रहे हैं इतिहास, बना रहे हैं पहचान
पुरानी कहावत है युवा अपने रास्ते खुद बनाते है़ं वह कभी भी बनाये हुए रास्ते पर चलना पसंद नहीं करते. यही वजह है कि युवा इतिहास रचते हैं. अब तो युवाओं का संसार काफी बड़ा होता जा रहा है़ कभी परंपरागत क्षेत्रों में ही कैरियर बनाने या पहचान बनानेवाले युवा अब नये क्षेत्रों काे चुनना पसंद कर रहे हैं.
ऐसा बड़े शहरों के ही युवा नहीं बल्कि रांची और गिरिडीह जैसे छोटे शहरों के भी युवा कर रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री हो या टीवी इंडस्ट्री, तकनीक का क्षेत्र हो या स्पोटर्स का, युवा ऐसे ही लीक से कट कर जो क्षेत्र हैं उनमें कैरियर तलाश कर रहे हैं. हालांकि अभी उनकी शुरुआत ही है, लेकिन उनका जज्बा तारीफ-ए-काबिल है़ पेश है ऐसे ही युवाओं पर लाइफ @ रांची की रिपोर्ट…
फीचर फिल्म से हुई है शुरुआत
उत्सव पोद्दार शहर के कांके रोड के रहनेवाले हैं. इन्होंने अभी 12वीं की परीक्षा दी है़ बतौर कलाकार इन्होंने अजब सिंह की गजब कहानी से कैरियर की शुरुआत की है़ यह फिल्म जमशेदपुर में कमीश्नर रहे अजय सिंह पर आधारित है़ यह फिल्म दो कहानियों का मेल है़ इसमें उत्सव हरीश नामक कैरेक्टर की भूमिका अदा कर रहे हैं. इस फिल्म में रांची के ही राजेश जैश भी काम कर रहे हैं. हाल के दिनों में इस फिल्म की शूटिंग जमशेदपुर में हुई थी.
बतौर संगीतकार कैरियर शुरू किया
कोकर के रहने वाले अरमान अली संगीत की दुनिया में अलग ही पहचान रखते हैं. हालांकि अभी इनकी शुरुआत ही है, लेकिन अपने सपने को पूरा करने के लिए वे मुंबई में संघर्ष कर रहे हैं. इन्होंने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म धारा 302 में बतौर संगीतकार व गेस्ट कंपोजर के रूप में काम किया है़ 26 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म काे जी म्यूजिक और साक्षी इंटरटेनमेंट संयुक्त रूप से बना रही है़ इस फिल्म में अरमान का लिखा गाना ‘बेवजह’ को लोगों द्वारा काफी सराहा गया है़
स्टेज परफॉर्मेंस से बॉलीवुड तक का सफर किया तय
राशिद अरशद गिरिडीह जिले के बरकट्ठा के रहनेवाले हैं. बताैर कलाकार काम करनेवाले राशिद ने अब तक सब टीवी, सोनी टीवी, स्टार प्लस, लाइफ ओके के अलावा डीडी नेशनल और जिंदगी चैनल के विभिन्न सीरियलों में काम कर चुके हैं. इन्होंने अपनी नयी शुरुआत अध्यात्म चैनल के साथ ही है़
बचपन से ही परफाॅर्मिंग आर्ट में कैरियर बनाने को बेताब राकिब बताते हैं कि वे इस दिशा में स्कूल के दिनों में आयोजित होनेवाले स्टेज परफार्मेंश के साथ शुरू कर दिया था. वह कहते हैं कि शुरुआत में तो थोड़ी परेशानी हुई लेकिन बाद में परिवार वालों ने भी काफी साथ दिया़ इनकी उपलब्धियों की बात करें तो इनके शॉर्ट फिल्म रिफ्लेक्टेड ड्रीम को मुंबई फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट स्टोरी कांसेप्ट का अवार्ड मिला है़ इन्होंने अब तक सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, दिया और बाती, अकबर-बीरबल, चिड़िया घर जैसे सीरियलों में काम कर चुके हैं.
निखरी सुबह थीम पर मिला अवार्ड
सुनिधि गाड़ोदिया पेशे से क्रिएटिव डिजाइनर है़ डिजाइनिंग के प्रति इनकी रुचि की वजह से ही इन्हें नेक्स्ट इंडिया फैशन शो में अवार्ड मिला. इन्हें बेस्ट क्रिएटिव डिजाइनर में उपविजेता घोषित किया गया़
उन्हें यह पुरस्कार मार्च माह में मुंबई के फिल्मालय स्टूडियो में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया है़ सुनिधि ने अपनी क्रिएटिविटी आयोजक द्वारा दिये गये थीम – निखरी सुबह पर दिखाया था़ इससे पूर्व सुनिधि को साल 2015 के नेक्स्ट इंडिया फैशन शो में बेस्ट वेस्टर्न आउटफिट डिजाइनर से नवाजा जा चुका है़
इनकी फोटोग्राफी होती है हट कर
संत जेवियर कॉलेज से एनिमेशन में स्नातक नयन शौर्य फोटोग्राफी में महारत रखते हैं. साल 2011 से फोटोग्राफी को बतौर कैरियर बनानेवाले शौर्य के 60 से अधिक देशों में फॉलोअर हैं. साइंस फिक्शन और आॅस्ट्रोनॉमी में रुचि रखने वाले शौर्य बताते हैं कि अब तब फोटोग्राफी वेडिंग-वाइल्ड लाइफ तक ही सिमटा हुआ है, लेकिन ऐसा नहीं है. यह इनसे भी कुछ विशेष है़
नयन शौर्य की फोटोग्राफी आधारित बुक द पिक्टोग्राम जल्द ही रिलीज होने वाली है़ इस बुक के संबंध में बताते हैं कि इसके माध्यम से मैं लोगों को यह दिखाना चाहता हूं कि फोटोग्राफी केवल वेडिंग तक सीमित नहीं है. वह कहते हैं कि इसमें फोटोग्राफी के सात सेक्शन होंगे.
बुक की कवर स्टोरी काेल लाइफ पर होगी़ जबकि अन्य सेक्शन में इंडियन विलेज, अन एक्सप्लोर हेरिटेज ऑफ झारखंड, सिटी फोकस्ड (बनारस विशेष), वर्ल्ड ऑफ ब्लैक एंड व्हाइट, पोट्रेट, द स्ट्रीट रिट्रीट के अलावा इंडियन रेलवे से जुड़े फोटोग्राफ होंगे़ उपलब्धि की बात करें, तो ऑडी ने अपने क्यू 3 की लांचिंग में नयन शौर्य को ब्रांड एंबेसेडर बनाया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement