आसनसोल : राज्य के कृषि मंत्री मलय घटक ने शनिवार को कहा कि माओवादियों ने उन्हें परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है. घटक ने कहा कि उन्हें गुरुवार को खड़गपुर से आया एक पत्र मिला. लिफाफे पर किसी एन रामाराव का नाम है, जबकि पत्र राहुल दा नाम से लिखा गया है.
इसमें कहा गया है कि किशनजी की हत्या के लिए ममता बनर्जी सरकार जिम्मेदार है. आप (मलय घटक) इस सरकार में कृषि मंत्री हैं. आपका इस पद पर रहना उचित नहीं है. तुरंत मंत्री पद से इस्तीफा देकर तृणमूल कांग्रेस छोड़ दें. ऐसा नहीं करने पर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें. परिवार सहित सफाया करने की चेतावनी दी गयी है. पत्र में किशनजी की मौत का बदला लेने की चेतावनी दी गयी है.
पत्र में रिजनल लिबरेशन कमेटी (आरएलसी) का उल्लेख है, जो माओवादी संगठन हो सकता है.
कृषि मंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि आसनसोल-दुर्गापुर कमिश्नरेट के आयुक्त अजय नंद को इसकी जानकारी दे दी गयी है.
क्या है किशनजी का मामला
हार्डकोर नक्सली किशनजी को सुरक्षा बलों ने 24 नवंबर 2011 को पश्चिमी मेदिनीपुर के बुरीशोल के जंगलों में एक मुठभेड़ में मार गिराया था. बंगाल में चले लालगढ़ आंदोलन के दौरान किशनजी सुर्खियों में आया था.