चिकित्सा में लापरवाही से मरीज की मौत से भड़के परिजन
पानागढ़ : दुर्गापुर महकमा के कांकसा थाना क्षेत्र के दार्जिलिंग मोड़ स्थित हेल्थ सेंटर में मरीज की चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मरीज के परिजनों ने हंगामा मचाया एवं हेल्थ सेंटर में तोड़फोड़ की.
आरोपी चिकित्सक की पिटाई भी की गयी. जानकारी के अनुसार कांकसा थाना के त्रिलोकचंदपुर इलाके में स्थित अमानी डांगा इलाके में स्थित नेशनल हाइवे 60 पर सड़क दुर्घटना में घायल हुए विजय राय(22) को इलाज के लिए पानागढ़ हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया. हेल्थ सेंटर में मरीज का इलाज डॉ एके मन्ना ने किया.
मरीज को चिकित्सक ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद छोड़ दिया एवं कहा कि कोई खतरा नहीं है. घायल युवक विजय अपने घर चला गया. शुक्रवार की शाम उसो सीने में दर्द हुआ और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शनिवार की सुबह हेल्थ सेंटर में तोड़फोड़ की एवं चिकित्सक एके मन्ना की जमकर पिटाई की. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कांकसा पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज करके स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने चिकित्सक को आक्रोशित लोगों के बीच से निकाला.
मृतका की मां सावित्री राय ने बताया कि चिकित्सक की लापरवाही से उसके बेटे की जान चली गयी. उसके बेटे को सीने में दर्द हो रहा था तब चिकित्सक ने कहा था कि कहीं ले जाने की जरूरत नहीं सब कुछ ठीक हो जायेगा. इसके बाद शाम को विजय की मौत हो गयी. आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कांकसा थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है.