अंडाल : तृणमूल सरकार के दो वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शनिवार शाम को मधुसुदनपुर से एक रैली निकाली गयी. रैली में आइएनटीटीयूसी के संयुक्त महासचिव गुरुदास चक्रवर्ती, प्रभु नाथ हरिजन, पांडेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे.
रैली परासकोल पार्टी कार्यालय के समीप पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए संयुक्त महासचिव श्री चक्रवर्ती ने कहा कि दो वर्ष में तृणमूल सरकार ने राज्य में विकास की झड़ी लगा दी. पिछड़े इलाकों के विकास के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. वामफ्रंट ने अपने 34 साल के शासन में विकास कम और शोषण ज्यादा किया.
श्रमिकों को उनके अधिकार के स्थान पर पार्टी का झंडा दे दिया जाता था और जो विरोध करता था, उसे प्रताड़ित किया जाता था. लेकिन तृणमूल की सरकार में सभी को विरोध करने का अधिकार मिला है. मजदूरों और गरीबों को हर प्रकार की सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है.
आगे उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सारधा या अन्य जितनी भी चिटफंड के मामले प्रकाश में आ रहे हैं, सभी वामफ्रंट की देन है. अब ये लोग पहले की तरह लोगों को दोनों हाथ से लूट नहीं पा रहे थे, जिसके कारण इन लोगों का कारोबार चरमरा गया और मामला सामने आया. तृणमूल सरकार चिटफंड कंपनियों के प्रति सतर्क है और लोगों को आर्थिक नुकसान से बचाने का प्रयास किया जा रहा है.