27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोने की कीमत जान कर उड़ाये दो लाख के हार

कुल्टी : स्थानीय वर्कर्स रोड की रानीतला वृंदावन गली स्थित मां लक्खी ज्वेलर्स से शनिवार को मोटरसाइकिल से आये दो अपरा धियों ने दो लाख रुपये मूल्य के सोने के तीन हार गायब कर दिये. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. अपराधियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. दुकान के कर्मियों ने […]

कुल्टी : स्थानीय वर्कर्स रोड की रानीतला वृंदावन गली स्थित मां लक्खी ज्वेलर्स से शनिवार को मोटरसाइकिल से आये दो अपरा धियों ने दो लाख रुपये मूल्य के सोने के तीन हार गायब कर दिये. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. अपराधियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

दुकान के कर्मियों ने बताया कि मोटरसाइकिल से दो युवक दुकान के सामने पहुंचे. उनमें से एक बाइक पर ही बैठा रहा. उसने अपने सहयोगी को निर्देश दिया कि वह सोने की दुकान में जाकर सोने की कीमत पता करे. दूसरा अपराधी दुकान में घुसा. वहां कारीगर खोखन सोनार व एक अन्य व्यक्ति मौजूद था.

खोखन सोने का गहना बना रहा था. उसी समय अपराधी ने उससे सोने का भाव पुछा. खोखन ने पास बैठे व्यक्ति को निकटवर्ती सोने की दुकान में भेजकर सोने के भाव की जानकारी लेने को भेजा. उस व्यक्ति ने दुकान से वापस आकर सोने का भाव बताया. मामूली बातचीत के बाद अपराधी दुकान से निकल कर बाहर चला गया. दोनों मोटरसाइकिल पर बैठ कर रफू चक्कर हो गये.

इधर जब खोखन ने दराज खोला तो उसमें से तीन वजनदार सोने के हार गायब थे. उनकी कीमत दो लाख रुपये थी. उसने शोर मचाना शुरू किया. स्थानीय दुकानदारों व निवासियों ने दोनो अपराधियों की तलाश शुरु की. खबर पाकर दुकान के मालिक सूरज स्वर्णकार पहुंचे व पुलिस बुलाई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें