सीतारामपुर : नियामतपुर फांड़ी अंतर्गत लच्छीपुर राय कांटा समीप ओवर टेक के दौरान शनिवार को मिनी बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गयी. जिसमें बैठे चालक, सहचालक सहित दर्जनों यात्री घायल हो गये.
पुलिस ने सभी घायलों को आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आसनसोल की ओर एक एक्सप्रेस बस तथा उसके पीछे मिनी बस जा रही थी. मिनी बस के चालक ने तेज गति से ओवर टेक करने की कोशिश की. मिनी बस का चक्का रोड से नीचे उतर गया और गति तेज होने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया.
इसके बाद बस पलट गयी. पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से यात्रियों को सुरक्षित निकाल एम्बुलेंस व निजी गाड़ियों के माध्यम से आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया. मामूली रुप से घायल यात्रियों की प्राथमिक चिकित्सा स्थानीय डॉक्टरों के पास करायी गयी.
जो यात्री गंभीर थे तथा जिन्होंने अस्पताल जाने की इच्छा जतायी, सभी को जिला अस्पताल भेज दिया गया. ज्यादातर यात्री नियामतपुर, कुलतोड़ा, सीतारामपुर, कुल्टी, बराकर के थे. जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल से सात यात्रियों को छोड़ सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.