27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत का मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल

मेदांता-द-मेडिसिटी रिसर्च सेंटर, मेडिकल व नर्सिग स्कूल भी है. अस्पताल में मरीजों के लिए 1250 बेड हैं. 350 से अधिक बेड क्रिटिकल केयर मरीजों के लिए हैं. 45 ऑपरेशन थियेटर हैं जिनमें 20 स्पेशियलिटी विभाग हैं. अस्पताल के पास विशेषज्ञ डॉक्टरों व क्लिनिकल रिसर्चर की बेहतरीन टीम है. गुड़गांव स्थित ‘मेदांता-द मेडिसिटी’ भारत के सबसे […]

मेदांता-द-मेडिसिटी रिसर्च सेंटर, मेडिकल व नर्सिग स्कूल भी है. अस्पताल में मरीजों के लिए 1250 बेड हैं. 350 से अधिक बेड क्रिटिकल केयर मरीजों के लिए हैं. 45 ऑपरेशन थियेटर हैं जिनमें 20 स्पेशियलिटी विभाग हैं. अस्पताल के पास विशेषज्ञ डॉक्टरों व क्लिनिकल रिसर्चर की बेहतरीन टीम है.

गुड़गांव स्थित ‘मेदांता-द मेडिसिटी’ भारत के सबसे बड़े मल्टी सुपर स्पेशयलिटी अस्पतालों में एक है. अस्पताल की स्थापना कार्डियक सजर्न डॉ नरेश त्रेहान ने की. अस्पताल की स्थापना अक्टूबर 2009 में करीब 1200 करोड़ रुपये से हुई थी. इसका उद्देश्य भारत में मेडिकल केयर, रिसर्च और एजुकेशन-ट्रेनिंग के क्षेत्र में उच्च मानक तय करना है.

अस्पताल परिसर 43 एकड़ में फैला है. इसमें रिसर्च सेंटर, मेडिकल व नर्सिग स्कूल भी है. अस्पताल में मरीजों के लिए 1250 बेड है. 350 से अधिक बेड क्रिटिकल केयर मरीजों के लिए है. 45 ऑपरेशन थियेटर हैं जिसमें 20 स्पेशियलिटी विभाग हैं. अस्पताल के पास विशेषज्ञ डॉक्टरों व क्लीनिकल रिसर्चर की बेहतरीन टीम है.

अस्पताल की प्रमुख यूनिट : कार्डियोलॉजी, न्यूरोसाइंस, ओंकोलॉजी, डिविजन ऑफ इंडोक्रिनोलॉजी व डायबिटिज, ईएनटी व हेड-नेक सजर्री, डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनल मेडिसिन, डिपार्टमेंट ऑफ ऑप्थलमोलॉजी, डिविजन ऑफ प्लास्टिक, ऐसथेटिक व रिकंसट्रक्टीव सजर्री, डिपार्टमेंट ऑफ पैथोलॉजी व लेबोरेट्री मेडिसिन, डिपार्टमेंट ऑफ फीजियोथेरापी एंड रिहैबिलिशन.

संपर्क करें

मेदांता-द मेडिसिटी

सेक्टर-38, गुड़गांव

हरियाणा-122001

फोन : 124-4141414, 4834111

इमेल- info@medanta.org


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें