24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबा कद बना युवती की मुसीबत

कोलकाता: दुनिया में काफी ऐसे लोग हैं, जो अपना कद बढ़ाने के लिए अक्सर डॉक्टर के चेंबर व जिम का चक्कर लगाते रहते हैं आैर इस चक्कर में हजारों रुपये भी खर्च कर डालते हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में एक एेसी युवती भी है, जिसकी लंबाई न केवल उसके, बल्कि उसके पूरे परिवार के लिए […]

कोलकाता: दुनिया में काफी ऐसे लोग हैं, जो अपना कद बढ़ाने के लिए अक्सर डॉक्टर के चेंबर व जिम का चक्कर लगाते रहते हैं आैर इस चक्कर में हजारों रुपये भी खर्च कर डालते हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में एक एेसी युवती भी है, जिसकी लंबाई न केवल उसके, बल्कि उसके पूरे परिवार के लिए मुसीबत साबित हो रही है. उक्त युवती है दक्षिण दिनाजपुर जिला के बंशीहाट गांव की सिद्दिका परवीन.
सिद्दिका की उम्र केवल 27 वर्ष है, लेकिन उसकी लंबाई आठ फीट तक जा पहुंची है. सिद्दिका का संबंध एक मजदूर परिवार से है, जिसके लिए अपनी लाडली का सही से पेट भरना भी संभव नहीं है. सही खान-पान उपलब्ध नहीं होने के कारण सिद्दिका की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि उसके लिए ठीक से चलना-फिरना भी संभव नहीं हो पा रहा है. सिद्दिका के भाई के अनुसार, सिद्दिका को पेट भरने के लिए दिन भर में पांच किलो चावल चाहिए. सब्जी इत्यादि अलग से. इतने का जुगाड़ करना इस मजदूर परिवार के लिए संभव नहीं है आैर यही उस युवती की जान का जंजाल बन गया है.

कमजोरी इतनी बढ़ गयी है कि उससे चला भी नहीं जाता है. खाने का अभाव व शारीरिक तकलीफ के साथ-साथ सिद्दिका को समाज से कई तरह के ताने भी सुनने पड़ते हैं. कभी उसे डायन बताया गया, तो कभी उसे लोगों ने दूसरी दुनिया की महिला साबित करने की कोशिश की. अब यह परिवार मुख्यमंत्री से गुहार लगाने महानगर पहुंचा है. मकसद पेट भर खाना और सही ढंग से जिंदगी जीने के लिए थोड़ी सी मदद हासिल करना है. सिद्दिका का कहना है कि जिंदगी उसके लिए बोझ बनती जा रही है. उसके परिवारवाले भी परेशान हो रहे हैं. कमजोरी के कारण चलना-फिरना कठिन हो गया है.कुछ वर्ष पहले भी सिद्दिका इलाज के लिए शहर आयी थी. उस समय उसके ब्रेन टयूमर का ऑपरेशन हुआ था. अब पांच-छह दिन से सिद्दिका के नाक से खून निकलने लगा है.

परिवार के लिए अपनी बेटी का सही से इलाज कराना आैर भी बड़ी मुसीबत है. फिर भी बंशीहाट का यह परिवार अपनी बच्ची का इलाज करवाने के लिए कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया था, लेकिन आरोप है कि डॉक्टर सिद्दिका के इलाज पर कम, उसकी तसवीर खींचने में अधिक व्यस्त रहे. सिद्दिका के पिता ने कहा कि अस्पताल में किसी को भी उनकी बेटी की बिगड़ी सेहत की बिल्कुल चिंता नहीं थी, सभी केवल उसके असाधारण कद को कैमरे में कैद करने की फिराक में थे. सिद्दिका के परिजन जिला प्रशासन से भी पिछले कई वर्षों से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन आज तक कुछ भी नहीं मिला. सिद्दिका की कहानी सुन राज्य की महिला व शिशु कल्याण मंत्री डॉ शशि पांजा सोमवार को उससे मिलेंगी. डॉ पांजा ने बताया कि जो भी मदद होगी, हम जरूर करने की कोिशश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें