अगर मोटापे के ख्याल से आपने पिज्जा खाना छोड़ दिया है तो अब खुश हो जाइए. अब एक ऐसा पिज्जा आ गया है जो सलाद से भी अधिक पौष्टिक है और इसे खाने से वजन भी नहीं बढ़ेगा.
डेली मेल की खबर के मुताबिक, ह्यूमन न्यूट्रिशन के प्रोफेसर माइक लीन ने 47 पोषक तत्वों वाला यह पिज्जा बनाया है. अपनी तरह का यह पहला पिज्जा है जिसे खाने से केवल फायदा ही है, नुकसान कोई नहीं.
प्रोफेसर ने इसे ईट-बैलेंस्ड पिज्जा नाम दिया है. यह तीन स्वादों में उपलब्ध है. लीन के मुताबिक आजकल लोगों के पास समय नहीं है और इसीलिए वो बाजार में बने-बनाए खाने को ही प्राथमिकता देते हैं. जिसे खाने से पहले सिर्फ गर्म ही करना हो.
अभी तक बाजार में कुछ भी ऐसा नहीं था जो फटाफट खाने के साथ ही पौष्टिक भी हो. पिज्जा का बाजार काफी बड़ा है. पर कुछ में मसाले अधिक होते हैं, कुछ में फैट. वहीं दूसरी ओर अभी तक ऐसा कोई पिज्जा नहीं था जिससे खनिज और विटामिन की कमी पूरी होती हो.
ऐसे में यह पिज्जा एक बेहतर विकल्प है. यह 47 पौष्टिक तत्वों से युक्त है. ये खास पिज्जा अगले हफ्ते से इंग्लैंड और वेल्स में बिकने भी लगेगा. भारत में सलाद वाला पिज्जा कब तक मिलेगा, इस संबंध में जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है.