आसनसोल: आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या सात स्थित हॉटन रोड, एससी गोराई लेन व रासडांगा के नागरिकों ने शुक्रवार की सुबह जलापूर्ति समस्या दूर करने की मांग पर सड़क जाम किया. मेयर तापस बनर्जी के आश्वासन के बाद सड़क जाम दो घंटे बाद समाप्त हुआ.
सुबह 11 बजे नागरिकों ने अंचल में गहराये जल संकट के निवारण के लिए हॉटन रोड काली बाड़ी के निकट पथावरोध शुरू किया. मनीषा कविराज, संगीता गुप्ता, शेफाली दास, रेणुका सरकार आदि नागरिकों का कहना है कि एक वर्ष से पानी की समस्या उत्पन्न हुई है. कभी- कभार 24 से 36 घंटों तक इस क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो पाती.
नागरिकों को दूर- दराज से पानी लाना पड़ रहा है. नगर निगम की ओर से टैंकर से भी पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो रही है. कई बार स्थानीय पार्षद को इसकी जानकारी दी गयी, लेकिन जलापूर्ति समस्या दूर करने को लेकर किसी प्रकार की पहल नहीं हुई. नगर निगम प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए उनलोगों को मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा.
सड़क जाम होने की सूचना पाकर मेयर श्री बनर्जी मौके पर पहुंचे. श्री बनर्जी ने आश्वासन दिया कि जलापूर्ति समस्या को दूर किया जायेगा. जरूरत के मुताबिक टैंकरों से जलापूर्ति की जायेगी. इसके बाद दोपहर एक बजे नागरिकों ने पथावरोध समाप्त किया.