आसनसोल: आसनसोल रामकृष्ण मिशन वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर में गुरुवार की रात खिड़की तोड़ कर चोरों ने 50 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की.
सेंटर के असिस्टेंट को-ऑर्डिनेटर सौम्यदीप घोष ने बताया कि वे शुक्रवार की सुबह साढे आठ बजे सेंटर पहुंचे थे. सेंटर के इलेक्ट्रिक वर्कशॉप की छह खिड़की के कांच टूट कर बिखरे हुये थे. वर्कशॉप का सामान बिखरा पड़ा है. उन्होंने बताया कि एक खिड़की का रड टूटा हुआ है. इस रास्ते से संभवत: गुरुवार की रात कुछ चोर वर्कशॉप में घुसे.
इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया. डबल फेज मोटर, ट्रांसफॉर्मर क्वाइल, पंखा का क्वाइल, 16 ड्रावर तोड़ कर तांबा व लोहे के सामान व सामान ले गये है. उनके मुताबिक सेंटर में 50 हजार रुपये की संपत्ति चोरी हुई है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. चोरी से संबंधित प्राथमिकी आसनसोल उत्तर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है.