मैंने 2012 में सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी से बीएससी आइटी किया है. मैं जनरल इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत हूं. आइएएस की तैयारी भी कर रहा हूं. आगे की पढ़ाई करना चाहता हूं. किन विषयों का चयन करूं, जिससे आगे मदद मिले? क्या मुङो एमबीए या सीए करना चाहिए? उचित सुझाव दें.
जयराम राय, इ-मेल
जयराम, आइएएस की तैयारी अपने आप में एक फुल-टाइम काम है. आपको जितना भी समय मिले, अपने आइएएस के चुने विषयों और जनरल नॉलेज की पढ़ाई करने में दें. तब जाकर आपको सफलता मिलेगी. लेकिन अगर आपको लगता है कि आप कुछ और भी पढ़ाई करना चाहते हैं, जो कि आइएएस में और आइएएस न होने की सूरत में लाभदायक हो, तो आप एमबीए कर सकते हैं. यह आपको काम करने में काफी मदद करेगा.
मैंने 12वीं कॉमर्स से किया है. मुङो बताएं कि मैं बैंक पीओ की तैयारी किस तरह करूं? मुङो आगे क्या करना होगा? यह भी बताएं कि अगर जल्दी नौकरी करना चाहूं तो मुङो क्या करना चाहिए?
करण कुमार, गोंडा
करण जी, बैंक पीओ की नौकरी के लिए आपको स्नातक होना अनिवार्य है. अगर आप परास्नातक हैं, तो और भी अच्छा है. आप पीओ की तैयारी स्नातक के साथ-साथ कर सकते हैं. आप फाइनेंस और बैंकिंग सेक्टर के बारे में अधिक से अधिक जानकारी इकट्ठी करें. पिछले वर्षो के पीओ परीक्षा के पेपरों को हल करें. उसके अनुसार तैयारी करें. अभी आपको परीक्षा देने में काफी वक्त है. तब तक इसमें बदलाव भी संभव है.
मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता हूं. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने के बाद आइएएस बनना चाहता हूं. ऐसा करने का सही तरीका क्या हो सकता है?
कृष्ण सिंह, इ-मेल
कृष्ण, आज के दौर में बहुत से बीटेक (कंप्यूटर साइंस और आइटी) करनेवाले लोगों ने आइएएस परीक्षा पास की है और अपना अच्छा कैरियर बनाया है. आप अगर पढ़ाई में पूरा ध्यान लगाएं और अच्छी तरह तैयारी करें, तो यह संभव है. आपको समय प्रबंधन द्वारा अपने विषयों के अलावा समान्य ज्ञान पर भी पूरा ध्यान देना होगा. अगर आपका इरादा पक्का है, तो यह संभव है.
मैंने 2013 में बीएससी आइटी पूरा किया है. मैंने एक आइटी कंपनी सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप छह महीने पहले ज्वॉइन की है. छह महीने काम करने के बाद मुङो पता चला कि वह कंपनी रजिस्टर्ड नहीं है. अब मैं दूसरी कंपनी ज्वॉइन करना चाहता हूं. क्या मेरा कार्यानुभव दूसरी कंपनी के लिए मान्य माना जायेगा?
विकास महतो, इ-मेल
विकास जी, आपको अगर एप्वॉइन्टमेंट लेटर मिला है और सैलरी मिल रही है और साथ ही आपके पास काम है, तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. आप कम से कम एक साल जरूर पूरा करें. उसके बाद ही कहीं और नौकरी ढूंढ़ें. यह आपके लिए बेहतर होगा. अगर आप अभी बिना दूसरी नौकरी मिले ही नौकरी छोड़ देंगे, तो आपके लिए आगे नौकरी मिलने में परेशानी हो सकती है. अनुभव के लिए कंपनी का बड़ा या लिमिटेड होना जरूरी नहीं है.
मैंने 12वीं साइंस स्ट्रीम से 60 फीसदी अंकों से पास किया है. बीएससी केमिस्ट्री (ऑनर्स) में दाखिला लिया है. इस डिग्री कोर्स से किस तरह की नौकरी प्राप्त की जा सकती है?
रवि मिश्र, इ-मेल
रवि, बीएससी केमिस्ट्री (ऑनर्स) एक अच्छा कोर्स है. इसे करने के बाद आप एमएससी कर लें, तो रिसर्च के क्षेत्र में और एमफिल आदि के बाद टीचिंग के क्षेत्र में जा सकते हैं. इसके अलावा बीएससी केमिस्ट्री के बाद इन क्षेत्रों में आपके लिए कैरियर की संभावना है- एग्रीकल्चर रिसर्च, बायोटेक्नोलॉजी फर्म्स, केमिकल इंडस्ट्री, कॉस्मेटिक कंपनीज, फूड इंस्टीट्यूट्स, हॉस्पिटल्स, इंडस्ट्रियल लैबोरेटरीज, मेडिकल लैबोरेटरीज, फार्मा कंपनीज आदि.
– आप भी भेजें अपनी प्रतिक्रिया और सवाल
awsar@prabhatkhabar.in
डॉ अनिल सेठी
मोटिवेटर एंड काउंसेलर
www.askanilsethi.com