बड़ी फाइलों को एक पीसी से दूसरे पीसी में शेयर करना बहुत मुश्किल काम होता है. ऊपर से यदि इंटरनेट स्पीड कम हो, तो बड़ी फाइल छोड़िए छोटी फाइल भी अटैच नहीं होती. लेकिन ऐसे कई तरीके हैं, जिनकी मदद से आप एक पीसी से दूसरे पीसी में हैवी फाइल बड़े आराम से शेयर कर सकते हैं.
हम सभी ज्यादातर फाइल शेयर करने के लिए जी मेल, याहू मेल या फिर दूसरी मेल सर्विस का प्रयोग करते हैं. आपमें से कुछ गूगल ड्राइव का प्रयोग भी करते होंगे, लेकिन स्लो इंटरनेट कनेक्शन के कारण मेल में फाइल अटैच करने में काफी समय लग जाता है. आइए जानें फाइल शेयर करने के कुछ दूसरे तरीकों के बारे में, जिनकी मदद से आप अपनी फाइल आसानी से शेयर कर सकते हैं.
ड्रॉपबॉक्स : ड्रॉपबॉक्स एक फ्री सर्विस है, जिसकी मदद से आप अपनी फोटो, डॉक्यूमेंट और वीडियो लैपटॉप के साथ मोबाइल की मदद से शेयर कर सकते हैं. ड्रॉपबॉक्स में 2 से 18 गीगाबाइट तक का स्पेस आपको मिलता है. यदि आपको ज्यादा स्पेस की जरूरत है, तो एक टेराबाइट तक का स्पेस आप खरीद भी सकते हैं.
एवरनोट : एवरनोट एक डिजिटल बुलेटिन बोर्ड है, जिसमें एक ही जगह पर आप अपनी सारी जानकारी इकट्ठा करके उसे शेयर कर सकते हैं. वैसे तो एवरनोट में अनलिमिटेड स्पेस है, लेकिन एक महीने में आप 50 मेगाबाइट तक ही अपलोड कर सकते हैं.
मूवर डॉट आइओ : मूवर डॉट आइओ एक वेब बेस्ड सर्विस है, जिसकी मदद से आप अपनी फाइलें सर्वर पर सेव कर सकते हैं और उन्हें कभी भी शेयर कर सकते हैं. इतना ही नहीं, इसकी मदद से आप अपना डेटा सिंक करने के साथ उसका बैकअप भी ले सकते हैं, लेकिन मूवर डॉट आइओ की सर्विस प्रयोग करने के लिए आपको पर जीबी प्लान लेना पड़ेगा.
मीडिया फायर : मीडिया फायर में 10 जीबी तक डेटा फ्री सेव किया जा सकता है. इसमें आप अपने डॉक्यूमेंट एडिट भी कर सकते हैं. यदि आप 10 जीबी से ज्यादा स्पेस चाहते हैं, तो 157 रु पये हर माह पे करके ज्यादा स्पेस ले सकते हैं.