हममें से अधिकतर लोग यही जानते हैं कि अल्कोहल पीने के फायदे और नुकसान दोनों हैं. अगर सीमित मात्र में इसका सेवन किया जाये, तो फायदे हैं और अधिक से नुकसान है. लेकिन हाल ही में अमेरिका में वैज्ञानिकों ने अल्कोहल पीनेवालों पर रिसर्च किया है.
रिसर्च में पुरुष और स्त्री दोनों को शामिल किया गया, जो अल्कोहल का नियमित सेवन करते थे. शोधकर्ताओं ने पाया है कि शराब का सेवन व्यसनी के स्वास्थ्य पर गंभीर रूप से प्रभाव डालता है. इससे मौत और विकलांगता बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है. क्लिनिकल एंड एक्सपेरीमेंटल रिसर्च के नये अध्ययन में पाया गया है कि शराब के नशे ने अमेरिका में इससे संबंधित बीमारियां बढ़ा दी हैं.
शोधकर्ताओं ने अनुमान लगाया कि वर्ष 2005 में करीब 53,000 पुरुषों और 12,000 महिलाओं की मौत नशे से संबंधित विकारों के चलते हुई. कनाडा स्थित टोरंटो विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर एडिक्शन एंड मेंटल हेल्थ में सामाजिक और महामारी विज्ञान अनुसंधान के निदेशक एवं अग्रणी लेखक जुर्गेन रेहम ने कहा कि ये नतीजे आश्चर्यजनक हैं. हालांकि कुछ वैज्ञानिक असहमति जताते हुए कहते हैं कि यह रिसर्च अभी प्रारंभिक अवस्था में है. इस कारण अभी निष्कर्ष निकालना सही नहीं होगा. इसके लिए और अधिक रिसर्च की आवश्यकता है, तभी कुछ कहा जा सकता है.
अल्कोहल पीनेवलों में अधिकतर मौत ट्रैफिक एक्सीडेंट से हुई है, जिसमें सिर्फ अल्कोहल ही कारण नहीं हो सकता है. लेकिन इतना तो कहा ही जा सकता है कि अल्कोहल पीने से विकलांगता और मौत का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में शराब से दूरी ही बेहतर है.
नतीजे हैं आश्चर्यजनक
शोधकर्ताओं ने अनुमान लगाया कि वर्ष 2005 में करीब 53,000 पुरु षों और 12,000 महिलाओं की मौत नशे से संबंधित विकारों के चलते हुई. कनाडा स्थित टोरंटो विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर एडिक्शन एंड मेंटल हेल्थ में सामाजिक और महामारी विज्ञान अनुसंधान के निदेशक एवं अग्रणी लेखक जुर्गेन रेहम ने कहा कि ये नतीजे आश्चर्यजनक हैं.